मंडला । केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा कांग्रेसियों (Congressmen) को गाली तथा विधायक (MLA) को बदमाश करने वाला वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को आक्रोश व्याप्त है। मंडला में कांग्रेसियों ने केंद्रीय मंत्री (central minister) का पुलता फूंका और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने में लिखित शिकायत की। पुलिस द्वारा शिकायत नहीं लेने पर कांग्रेसियों ने थाने में धरना दिया।
गौरतलब है कि वायरल वीडियो में केंद्रीय मंत्री और मंडला के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भरी सभा में कांग्रेस पार्टी और उनके विधायक को गाली देते नजर आए। वीडियो में वे कहते हैं कि कांग्रेसियों ने अपने 15 माह में कार्यकाल में लोगों को पानी तक नहीं पिलाया। इसके बाद वे गाली का उपयोग करते हैं। केन्द्रीय मंत्री निवास में आयोजित अपनी सभा का उल्लेख करते हुए कहते हैं कि कांग्रेस व कमलनाथ ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। हमने तब ही कहा था कि कर्ज माफी योजना को फर्जीवाड़ा थी। कानूनी प्रावधान नहीं होने के कारण एक भी व्यक्ति का कर्ज माफ नहीं होगा। इसके बाद उन्होंने बातों-बातों में निवास के विधायक को बदमाश तक कह डाला। साथ ही उनके झूठ बोलकर भागने की बात भी वे मजे लेकर बताते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो एक मिनट 21 सेकेंड का है।
सोमवार को मंडला के नेहरू स्मारक में कांग्रेसियों ने केन्द्रीय मंत्री का पुलता फूंकते हुए विरोध में नारेबाजी की। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने थाने पहुंचे। पुलिस द्वारा एफआईआर खिलने से इंकार करने पर कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा लिखित शिकायत लेने पर कांग्रेसियों ने धरना समाप्त किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश तिवारी ने कहा कि एक केंद्रीय मंत्री की अपनी भाषा में मर्यादा होनी चाहिए, लेकिन कुलस्ते सत्ता के नशे में अपनी भाषा की मर्यादा भूल चुके हैं। बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने कमलनाथ सरकार द्वारा की गई कर्जमाफी के दस्तावेज पेश करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते इसे झूठा बता रहे हैं। निवास विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने कहा कि कर्ज माफी पर केन्द्रीय मंत्री झूठ बोलते हुए अशोभनीय भाषा का उपयोग कर रहे हैं, जो निंदनीय है। राजनीतिक दल व जनप्रतिनिधि के लिए इस तरह की भाषा का उपयोग कर उन्होंने मंडला जिले को कलंकित किया है। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved