गोपालगंज: गोपालगंज में मिट्टी खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति (Ashtadhatu Idol of Lord Vishnu) मिली है. यह मूर्ति अष्टधातु की बतायी जा रही है. पुलिस ने मूर्ति को कब्जे में ले लिया है और इसे जांच के लिए पुरातत्व विभाग (Archeological Department) भेजा रहा है. मूर्ति मिलने का ये पूरा मामला बरौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन के किनारे जेसीबी (JCB) से मिट्टी की खुदाई की जा रही थी. मिट्टी खुदाई के दौरान जमीन के 15 फीट अंदर भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति मिली.
मूर्ति मिलने की सूचना मिलते ही लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई. लोग भगवान विष्णु के जयकारे लगाने लगे. करीब 4 फीट की यह मूर्ति काले रंग की खंडित प्रतिमा है. जिनके दोनों दाहिना हाथ आधा कटा हुआ है. ग्रामीणों ने वर्षों पुरानी अष्टधातु की मूर्ति होने की बात कही है. वहीं, मूर्ति मिलने की सूचना पर पहुंची बरौली थाने की पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग से जांच कराने की बात कही है.
अष्टधातु की मूर्ति होने की व्यक्त की जा रही संभावना
मोहनपुर के बलूआड़ा में मूर्ति मिलने की सूचना जैसे हीं पुलिस को मिली, थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी दल-बल सहित बलूआड़ा पहुंचे तथा प्रारंभिक जांच के बाद मूर्ति को अपने कब्जे में कर थाना लाए. थानाध्यक्ष ने बताया कि देखने में यह मूर्ति काफी कीमती और अष्टधातु की लग रही है. लेकिन कुछ कहा नहीं जा सकता. चरवाहों को यह मूर्ति बालू खदान में मिली है, मूर्ति किस धातु से बनी है उसकी जांच के बाद ही कुछ कहना उचित होगा. कुछ जानकार लोगों का कहना था कि यह मूर्ति करीब दो हजार वर्ष पुरानी लग रही है और इसकी कीमत करोड़ों में होगी. फिलहाल पुलिस मूर्ति को उठाकर थाना ले गई. जांच के बाद ही कुछ हो पाएगा.
मूर्ति तस्करों के एंगल की हो रही चर्चा
चर्चाओं के अनुसार अगर यह मूर्ति सचमुच हीं अष्टधातु की है तो अनुमानतः इसे मूर्ति तस्करों ने वर्षों पहले जमीन में गाड़ा होगा जो किसी ने मंदिर से लिया गया होगा. बीतते समय के साथ बलूआड़ा में बालू का खनन होता रहा और मूर्ति सामने आ गई. अब जो भी हो, फिलहाल ग्रामीणों की आस्था मूर्ति के साथ है. मूर्ति की जांच के बाद जैसी स्थिति होगी वैसी प्रक्रिया अपनाई जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved