इन्दौर। शहर में कल फिर एक तेज रफ्तार (speeding) कार चालक ने अपना नियंत्रण खोया और वह सीधा डिवाइडर ( driver) से जा भिड़ा। डिवाइडर ( driver) से हुई कार की टक्कर से सडक़ पर फैले आइल से कई वाहन चालक फिसले, जिससे पुलिस को रास्ता बंद करना पड़ा।
सडक़ दुर्घटना का मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र (tukoganj police station area) के हाईकोर्ट चौराहे का है। यहां पर एक कार अंधगति से पलासिया से रीगल की ओर आ रही थी, तभी कार के ड्रायवर ने कार पर नियंत्रण खोया और वह सीधा डिवाइडर से जा भिड़ा। तेज रफ्तार से कार के डिवाइडर से टकराने के कारण कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं ड्रायवर को मामूली चोट आई। कार चला रहा युवक दुर्घटनाग्रस्त कार को बीच सडक़ पर ही छोड़ कर भाग गया। दुर्घटना के बाद कार के इंजन से निकला आइल पूरी सडक़ पर फैल गया, जिससे वहां से गुजरने वाले कई दोपहिया वाहन चालक वाहन सहित फिसल कर जमीन पर गिरे, जिससे उन्हें भी चोट आई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तुकोगंज पुलिस ने तुरंत उक्त मार्ग को बेरिकेडिंग करके बंद किया और बाद में उक्त दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की सहायता से हटाकर थाने पहुंचाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved