• img-fluid

    नेपाल प्‍लेन क्रैस में UP के चार दोस्‍तों की मौत, हादसे से पहले फेसबुक पर लाइव थे युवक

  • January 16, 2023

    गाजीपुर (Ghazipur) । नेपाल (Nepal ) के पोखरा में रविवार को यति एयरलाइंस का एक प्‍लेन क्रैश (Plane Crash) हो गया। इस प्‍लेन में 69 यात्रियों समेत कुल 72 लोग सवार थे। अब तक 69 शवों को बरामद किया जा चुका है। पोखरा से मिल रही सूचनाओं के मुताबिक इस हादसे में किसी के भी बचने की सम्‍भावना नहीं है। यह पूरी घटना फेसबुक लाइव (facebook live) में कैद हुई है। हादसे में गाजीपुर के चार युवा भी मारे गए हैं। चारों तीन दिन पहले ही नेपाल घूमने गए थे।

    पोखरा में शवों की बरामदगी के बाद उनकी पहचान हो सकी तो गाजीपुर प्रशासन ने गांव जाकर पुष्टि की। बताया जा रहा है मारे गए चार युवकों में एक के भाई ने उसके फेसबुक पर लाइव देखा तो हादसे का वीडियो सामने आया। नेपाल में चारों युवकों की मौत की सूचना के बाद गाजीपुर (Ghazipur) में उनके घरों पर मातम पसरा है। पुलिस-प्रशासन मृतकों के बारे में विवरण जुटाने में लगा है। वहीं परिवार के लोग मृतकों के शवों की वास्‍तविक स्थिति जानने के लिए परेशान हैं।


    रविवार को यति एयरलाइंस का 72 सीटर यह प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया। लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले विमान पहाड़ी से टकरा गया, जिसके बाद प्लेन में आग लग गई और वह खाई में गिर गया। विमान में सवार गाजीपुर के बरेसर अलावलपुर निवासी सोनू जायसवाल, अभिषेक कुशवाह, अनिल कुमार राजभर और विशाल शर्मा की नेपाल प्रशासन ने शिनाख्त कर पुष्टि की है। हादसे से ठीक पहले चारों फेसबुक पर लाइव थे। फेसबुक पर उनका यह वीडियो सामने आया है। इसे सोनू जायसवाल लाइव कर रहा था। इसमें अंदर और बाहर का सीन दिखाने के दौरान ही प्लेन क्रैश हो गया और आग की लपटें भी कैद हो गई।

    पिछले महीने बनाया था नेपाल घूमने का प्‍लान
    बताया जा रहा है कि सोनू जायसवाल के साथ चारों दोस्त कई दिनों से बाहर जाने की तैयारी में थी, सभी ने मिलकर पिछले महीने ही नेपाल घूमने का प्लान बनाया था। 13 जनवरी को कार से चारों दोस्त मऊ गए और फिर बस से काठमांडू पहुंचे। रविवार को काठमांडू (kathmandu) से पोखरा जाते समय विमान हादसे का शिकार हो गया। इसमें गाजीपुर के चार मृतकों की सूचना पर यहां प्रशासन में हडकंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी ली। कासिमाबाद एसडीएम और तहसीलदार (SDM & Tehsildar) ने मृतक के परिजनों से बात की।

    कम से कम 69 यात्रियों की हुई है मौत
    नेपाल के पोखरा में हवाई अड्डे पर उतरते समय येती एअरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 69 यात्रियों की मौत हुई है। विमान में पांच भारतीय समेत 72 लोग सवार थे। पोखरा इस हिमालयी देश में एक मशहूर पर्यटक स्थल है। विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान काठमांडू से आ रहा था और एयरपोर्ट के पास ही क्रैश हो गया। नेपाल में पहले भी इस तरह के हादसे देखने को मिल चुके हैं। इस बार का हादसा कुछ ज्यादा ही गंभीर बताया जा रहा है। नेपाल में एक साल में औसतन एक विमान हादसे का शिकार होता है।

    Share:

    नेपाल हादसा: नेपाल में 23 सालों में 17 विमान हादसे, बड़ी दर्दनाक महिला को पायलट अंजू की कहानी

    Mon Jan 16 , 2023
    काठमांडू (kathmandu) । नेपाल के पोखरा (Pokhara) में हुए रविवार को हुए भीषण विमान हादसे में 68 लोगों की जान चली गई। हालांकि पर्वतीय इलाकों से घिरे नेपाल में विमान हादसों (plane crashes) का पुराना इतिहास रहा है। नेपाल में पिछले 23 सालों में 17 बड़े विमान हादसे हुए हैं। जिसमें 300 से अधिक लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved