नई दिल्ली: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने रविवार को पोखरा हवाई अड्डे के पास एक नेपाली यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सुरक्षाकर्मियों और सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस हादसे में मरने वालों के अबतक 40 शव बरामद किए गए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर विमान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि विमान हवा में ही पलट गया और बताया जा रहा है कि पहाड़ से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
प्रधानमंत्री ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री प्रचंड दुर्घटना की जानकारी लेने के लिए त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे रवाना हो गए. काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाले विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. इनमें 10 विदेशी नागरिक भी शामिल थे.
Video of what seems to be moments before the crash of Yeti Airlines🇳🇵 ATR72 carrying 72 passengers near Pokhara Airport#aerowanderer #aviation #avgeek #nepal #yetiairlines pic.twitter.com/hk12Edlvpf
— Aerowanderer (@aerowanderer) January 15, 2023
एटीआर-72 विमान ने काठमांडू से भरी थी उड़ान
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAN) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. पोखरा इस हिमालयी देश में एक मशहूर पर्यटक स्थल है. पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved