• img-fluid

    मकर सक्रांति पर रामानंदाचार्य की जयंती मनाई

    January 16, 2023

    • खाक चौक प्रतिमा पर महामंडलेश्वर सहित शामिल हुए वैष्णव बैरागी समाज के लोग हुए शामिल

    उज्जैन। जगतगुरु रामानंदाचार्यजी महाराज की जयंती मकर संक्रांति पर्व पर शनिवार को वैष्णव बैरागी समाज और संतजनों ने कार्यक्रम आयोजित किया। खाकचौक स्थित प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण कर धार्मिक अनुष्ठान किए गए। इस अवसर पर अध्यक्षता युवा शक्ति ग्रुप के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश बैरागी ने की। महंत दामोदर दास बैरागी की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किए गए। रामानंदचार्यजी महाराज की प्रतिमा पर महामंडलेश्वर ज्ञानदास जी महाराज के सानिध्य में प्रतिमा का पूजन-अर्चन कर पुष्प अर्पित किए गए व महाआरती कर प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर वैष्णव बैरागी समाज के महिला-पुरुष एवं बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम में बंटी बैरागी ने कहा कि युवा शक्ति ग्रुप द्वारा ही जगतगुरू की जयंती प्रतिवर्ष कार्यक्रम आयोजित कर मनाता आ रहा है।


    इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल वैष्णव, योगेश शर्मा, एल.एन. बैरागी, रोहित बैरागी, शिव बैरागी, कपिल बैरागी, लखन बैरागी, राकेश बैरागी, कमल बैरागी, अभिषेक बैरागी, गोटू बैरागी, जितेन्द्र बैरागी, पुरूषोत्तम बैरागी, राज बैरागी, श्रीमती राजकुमारी बैरागी, दुर्गेश बैरागी, लोकेश बैरागी, मुकेश बैरागी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। जगद्गुरू रामानंदाचार्य जयंती उत्सव को समस्त वैष्णव संतो द्वारा उत्साह के साथ मनाया जाता है। शनिवार सुबह खाकचौक चौराहे पर स्थापित जगद्गुरू की प्रतिमा पर अभिषेक-पूजन के उपरांत माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर वैष्णव संत महंतो ने यज्ञ में भी भाग लिया। अभिषेक-पूजन के उपरांत खेड़ापति हनुमान मंदिर कोयला फाटक पर संतो का भंडारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर वैष्णव मंडल के अध्यक्ष महंत रामचंद्र दास दगंबर अखाड़ा, महंत दिग्विजय दास, रामसेवक दास निर्मोही अखाड़ा, महंत डा. रामेश्वर दास, महंत अर्जुनदास खाकी अखाड़ा, भगवान दासजी आदि उपस्थित रहे।

    Share:

    उज्जैन धार्मिक नहीं बल्कि क्राईम में नंबर वन, 3 साल में हो गई 127 हत्याएँ

    Mon Jan 16 , 2023
    साल 2020 में सबसे अधिक हत्या के 57 केस दर्ज किए थे पुलिस ने -पिछले साल 34 केस हुए उज्जैन। कहा जाता है कि उज्जैन धार्मिक शहर है और यहाँ शांति है लेकिन अपराधों का रिकार्ड देखा जाए तो किसी संदिग्ध और संवेदनशील क्राईम वाले क्षेत्र से कम नहीं हैं। यहाँ हत्या, बलात्कार, लूट, चोरी, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved