• img-fluid

    5 फरवरी को सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी मैराथन

  • January 15, 2023

    इन्दौर। एसोसिएशन ऑफ इंदौर मैराथनर्स (Association of Indore Marathoners) की सेंट्रल इंडिया (Central India) की सबसे बड़ी मैराथन (Marathon) इस साल 5 फरवरी को आयोजित की जाएगी। कोल इंडिया इंदौर मैराथन ( Coal India Indore Marathon) 2023 इस साल थीम ‘फाइट अगेंस्ट ओबेसिटी’ के साथ होगी। इस साल 25 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। एआईएम के संरक्षक कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बताया कि मैराथन 4 श्रेणी में होगी।


    विजयवर्गीय ने बताया कि इंदौर मैराथन में तय समय सीमा में रेस पूरी करने वाले रनर्स को जो सर्टिफिकेट दिया जाएगा, वो अब दुनिया भर में होने वाली अंतरराष्ट्रीय मैराथन में शामिल होने की मान्यता देगा। इस साल होने वाला आयोजन नौवां है। मैराथन नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर नेहरू स्टेडियम पर ही खत्म होगी। 5 किलोमीटर वाली मैराथन को हेरिटेज वॉक का नाम दिया गया है, जो राजबाड़ा से शुरू होगी। 3 किलोमीटर की फन वॉक का स्टार्ट पॉइंट यशवंत क्लब रखा गया है। एआईएम के अध्यक्ष डॉ. अरुण अग्रवाल ने बताया कि इस बार थीम चुनने के पीछे का कारण कम उम्र में ही इसका शिकार हो रहे बच्चों को जागरूक करना है। खान-पान की आदतों के कारण बच्चे कम उम्र में ही मोटापे का शिकार हो रहे हैं। मैराथन के अनाउसमेंट के मौके पर एआईएम के सचिव विजय सोहनी, एसोसिएशन पदाधिकारी नीरज याग्निक भी मौजूद रहे। मैराथन इंटरनेशनल मापदंडों पर करवाई जाएगी।

    Share:

    इंदौर ठिठुरा, दो रातों में 5 डिग्री से ज्यादा गिरा पारा, कश्मीर से आ रहीं बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड

    Sun Jan 15 , 2023
    8.2 डिग्री पर पहुंचा पारा… कल रात रही मौसम की दूसरी सबसे सर्द रात इन्दौर। शहर में ठंड ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाए हैं। कल रात पारा गिरकर 8 डिग्री के करीब पहुंच गया। इसके साथ ही बीती रात इस मौसम की दूसरी सबसे सर्द रात बन गई। खास बात यह है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved