नई दिल्ली (New Delhi) । अमेरिका (America) में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब जो बाइडेन (Joe Biden) के आवास से गोपनीय दस्तावेज (confidential document) मिले हैं. ये सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स डेलावेयर के विलमिंगटन स्थित आवास पर पहले बताई गई संख्या से ज्यादा बरामद किए गए हैं. बाइडेन के आवास और वाशिंगटन डीसी (Washington DC) में उनके निजी कार्यालय में पाए गए गोपनीय दस्तावेजों की कुल संख्या 20 से ज्यादा हो गई है. इस मामले की जांच के लिए व्हाइट हाउस की जांच के लिए एक विशेष वकील नियुक्त किया है.
बाइडेन आमतौर पर अपना वीकेड डेलावेयर स्थित आवास पर ही बिताते हैं. व्हाइट हाउस के वकील रिचर्ड सॉबर ने शनिवार को एक बयान में कहा कि बुधवार की रात बाइडेन के गैराज से सटे कमरे में एक गोपनीय दस्तावेज मिला. सॉबर ने बताया कि बाइडेन के वकीलों ने दस्तावेज में सुरक्षा कारणों से मंजूरी नहीं दी, इसलिए उनकी खोज रोक दी गई है.
व्हाइट हाउस के वकील रिचर्ड सॉबर ने एक बयान में कहा कि बाइडन के निजी पुस्तकालय की तलाशी के दौरान गोपनीय दस्तावेज़ों के कुल छह पन्ने मिले है. व्हाइट हाउस ने पहले बताया था कि वहां से सिर्फ एक पन्ना बरामद हुआ है. इसके अलावा दिसंबर में बाइडेन के गैराज और नवंबर में वाशिंगटन स्थित उनके पूर्व दफ्तर ‘पेन बाइडन सेंटर’ से भी दस्तावेज़ मिले थे.
2009-16 के बीच के हैं सीक्रेट
ये दस्तावेज उस अवधि के हैं, जब वह 2009 से 2016 तक देश के उपराष्ट्रपति थे. इन सभी दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया गया है. हालांकि इन दस्तावेजों के विवरण और इसका मैटर ज्ञात नहीं है. इनका उपयोग बाइडेन ने 2017-19 तक किया, जब वह पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के मानद प्रोफेसर थे. सीबीएस न्यूज द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद व्हाइट हाउस द्वारा इसकी पुष्टि की गई.
ट्रंप के घर से भी मिले थे सीक्रेट दस्तावेज
इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास से सीक्रेट दस्तावेज मिले थे. इसमें विदेशी सरकार की परमाणु क्षमता के बारे में जिक्र था, हालांकि उस देश के नाम का खुलासा नहीं किया गया था. अदालत में दिए गए एफबीआई के हलफनामे के अनुसार, छापेमारी के दौरान ट्रंप के घर से 11000 से अधिक सरकारी दस्तावेज बरामद किए गए थे. इसमें कई तो विदेशों में हुए टॉप सीक्रेट ऑपरेशन से जुड़े हुए दस्तावेज भी थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved