1. हिमाचल में फिर हिली धरती, सुबह-सुबह 3.2 की तीव्रता से लगे भूकंप के झटके
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा जिले और आसपास शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 5 बजकर 17 मिनट पर चंबा में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने कहा कि भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 22 किमी पूर्व में जमीन से 5 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप (earthquake) की तीव्रता कम होने के कारण इसकी वजह से अभी तक किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है। गौरतलब है कि नए साल की शुरुआत में अब तक कई बार हिमाचल प्रदेश की धरती पर भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए हैं। हिमाचल में पिछले एक माह से लगातार भूकंप के झटके लगने से लोग दहशत में हैं। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अब तक करीब सात बार भूकंप आया है। हालांकि हर बार भूकंप की तीव्रता कम रहने से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। बार-बार लग रहे भूकंप के झटकों से प्रदेशवासियों में भय का माहौल है। पांच दिन पहले यानी 09 जनवरी को मंडी जिले में 2.5 तीव्रता के भूकंप के झटके लगे थे।
पंजाब के जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी (Congress MP from Jalandhar Santokh Singh Chowdhary) का निधन हो गया है। वह राहुल गांधी (rahul gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनका निधन हो गया, संतोख सिंह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ चल रहे थे तभी उनकी धड़कन तेज हो गई, संतोख सिंह की हालत बिगड़ते ही राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को रोका और तुरंत अस्पताल पहुंचे थे। भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) आज सुबह 7 बजे लुधियाना (Ludhiyana) के लोडोवाल से शुरू हुई थी, यात्रा को सुबह 10 बजे जालंधर के गोराया में पहुंचना था, जहां लंच के लिए यात्रा में विराम होता। उसके बाद शाम तीन बजे यात्रा को फिर से शुरू होती और शाम छह बजे फगवाड़ा के बस स्टेशन के पास रुकती, आज यात्रा का रात्रि विश्राम कपूरथला में कोनिका रिसोर्ट के पास मेहत गांव में था, लेकिन आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद यात्रा को रोक दिया गया है।
3. सुरक्षा घेरा तोड़ राष्ट्रपति के पैर छूने की कोशिश पड़ी महंगा, महिला इंजीनियर निलंबित
राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) की एक इंजीनियर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के पैर छूने की कोशिश (Trying to Touch Feet) करना काफी महंगा पड़ा. चार जनवरी को एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन (breach of security protocol) करने और उनके पैर छूने की कोशिश करने के मामले में शुक्रवार को इस इंजीनियर को निलंबित (Suspended) कर दिया गया। पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद इसे गंभीर मामला मानते हुए शुक्रवार को उक्त इंजीनियर के निलंबन की कार्रवाई की। राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) की एक इंजीनियर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के पैर छूने की कोशिश (Trying to Touch Feet) करना काफी महंगा पड़ा. चार जनवरी को एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन (breach of security protocol) करने और उनके पैर छूने की कोशिश करने के मामले में शुक्रवार को इस इंजीनियर को निलंबित (Suspended) कर दिया गया। पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद इसे गंभीर मामला मानते हुए शुक्रवार को उक्त इंजीनियर के निलंबन की कार्रवाई की।
4. महाराष्ट्र के पुणे में एक ही परिवार के चार लोग पाए गए मृत, सुसाइड की आशंका
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में एक ही परिवार के चार लोग घर में मृत (dead) पाए गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये सामूहिक सुसाइड (suicide) का मामला है. हालांकि अभी तक इसको लेकर पुलिस ने किसी तरह की पुष्टि नहीं की है. इन चारों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस इस मामले में की जांच में जुट गई है. यह घटना पुणे के मुंढवा इलाके के केशव नगर की है. पुणे के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिवार के चार लोगों में एक दंपति और उनके 24 वर्षीय बेटे और 17 साल की बेटी का शव बरामद हुआ है. शुरुआती जांच के मुताबिक, ये सुसाइड का मामला लग रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और जांच जारी है. जानकारी के मुताबिक, दीपक थोटे (55) और उनकी पत्नी इंदु (45), उनके बेटे (24) और बेटी (17) केशवनगर में अपने घर में मृत पाए गए. शुक्रवार की रात को इन चारों के शव बरामद किए गए. मंढवा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.
5. हिमाचल प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा का निधन, शोक में डूबा भारतीय क्रिकेट जगत
भारतीय क्रिकेट जगत (Indian cricket world) के लिए एक दुखद खबर है। हिमाचल प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा (Sidharth Sharma) का बीमारी के बाद वडोदरा के एक अस्पताल में निधन हो गया। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनके निधन पर शोक जताया है। महज 28 वर्ष के सिद्धार्थ शर्मा 2021-22 में विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली हिमाचल टीम के सदस्य थे। उन्होंने छह प्रथम श्रेणी, छह लिस्ट ए और एक टी20 मैच खेलकर 33 विकेट अपने नाम किए थे। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा, ”हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (Himachal Pradesh Cricket Association) में सभी शोकमग्न हैं। सिद्धार्थ गुरुवार को हमें छोड़कर चला गया। वह पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर पर था। बड़ौदा के खिलाफ वडोदरा में पिछले मैच में वह टीम में था।”
6. Covid-19 : फाइजर टीके से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, अमेरिका ने दी ये सलाह
चीन (China) समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना (Corona) ने रफ्तार पकड़ ली है। इस जानलेवा महामारी से रोकथाम के लिए कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। टीकाकरण (vaccination) की रफ्तार बढ़ाई जा रही है। लेकिन इन सब के बीच यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (US Center for Disease Control and Prevention-सीडीसी) और फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (Food and Drug Administration-एफडीए) ने शुक्रवार को एक ऐसी जानकारी दी है जो कि चिंताजनक है। दरअसल, अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि अमेरिकी दवा निर्माता फाइजर इंक और जर्मन पार्टनर बायोएनटेक के अपडेटेड बाइवेलेंट कोविड-19 शॉट (Bivalent Covid-19 Shot) से बुजुर्गों में ब्रेन स्ट्रॉक का खतरा हो सकता है। हालांकि, फिर भी सीडीसी ने लोगों को वैक्सीन लेते रहने की सलाह दी है।
7. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी, उनके ऑफिस में 2 बार आया फोन
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) को जान से मारने की धमकी मिली है. आज सुबह 11:30 बजे नागपुर के खामला चौक स्थित नितिन गडकरी के ऑफिस में उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाला फोन आया. किसी अज्ञात शख्स ने दो बार फोन कॉल किया. पहली कॉल 11:30 बजे आई, इसके 10 मिनट बाद 11:40 बजे दूसरी कॉल रिसीव हुई. केंद्रीय मंत्री के कार्यालय की ओर से पुलिस को इसके बारे में सूचना दी गई. नागपुर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. नितिन गडकरी के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नितिन गडकरी के संसदीय कार्यालय से उनके आवास की दूरी सिर्फ 1 किमी है. नागपुर पुलिस के मुताबिक केंद्रीय मंत्री के जनसंपर्क कार्यालय में लैंडलाइन नंबर पर कॉल करके दाऊद के नाम पर उनको जान से मारने की धमकी दी गई. धमकी देने वाले ने 100 करोड़ रुपए की फिरौती की भी मांग की. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जिस नंबर से कॉल की गई उसे ट्रेस कर लिया है. कर्नाटक के किसी इलाके से यह थ्रेट कॉल की गई थी. आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं. नितिन गडकरी नागपुर कार्यालय के आस-पास होने वाली हर एक मूवमेंट पर सुरक्षा कर्मियों की पैनी नजर बनी हुई है.सोशल मीडिया पर नितिन गडकरी काफी एक्टिव रहते हैं. उनके 12 मिलियन से ज्यादा ट्विटर फॉलोअर्स हैं.
8. पंचतत्व में विलीन हुए शरद यादव, बेटे-बेटी ने दी मुखाग्नि
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Sharad Yadav) का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार (funeral in ancestral village) कर दिया गया है. उनके बेटे शांतनु (son shantanu) और बेटी सुभाषिनी (daughter subhashini) ने मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान मध्य प्रदेश पुलिस ने भी उन्हें सलामी देकर अलविदा कहा (saluted goodbye). दरअसल, 12 जनवरी 2023 को 75 वर्ष की उम्र में शरद यादव का निधन हो गया था. कर्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) होने पर उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार आज शनिवार को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले (होशंगाबाद) में उनके पैतृक गांव आंखमऊ में हुआ. इससे पहले शरद यादव का पार्थिव शरीर चार्टर्ड विमान के जरिए भोपाल पहुंचा. यहां से पार्थिव शरीर को पैतृक गांव आंखमऊ सड़क मार्ग से लाया गया. आंखमऊ में अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा गया था, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. जब शरद यादव का पार्थिव शरीर भोपाल पहुंचा, तो इस दौरान सीएम शिवराज, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.
9. डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर CBI का छापा!
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) के दिल्ली सचिवालय स्थित दफ्तर (Office at Delhi Secretariat) पर सीबीआई ने छापा मारा (CBI raided) है। छापेमारी को लेकर डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मेरे खिलाप न कुछ मिला है न मिलेगा। मनीष सिसोदिया ने लिखा- आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुंची है, उनका स्वागत है। इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली। मेरे खिलाफ न कुछ मिला है न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है। ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है। सीबीआई (CBI) की तरफ से कहा गया है कि सिसोदिया के परिसरों में कोई छापेमारी नहीं की गई है। दस्तावेज जमा करने के लिए धारा 91 सीआरपीसी नोटिस जारी किया गया था। टीम इन्हीं दस्तावेजों को लेने के लिए सिसोदिया के कार्यालय गई थी। सीबीआई की तरफ से बयान दिया गया है कि एक टीम आवश्यक दस्तावेज एकत्र करने के लिए सिसोदिया के कार्यालय गई थी। सीआरपीसी की धारा 91 के तहत, जांच अधिकारी के पास शक्ति है कि वह व्यक्ति को जांच से संबंधित दस्तावेज पेश करने के लिए कह सकती है। इस धारा के तहत व्यक्ति की व्यक्तिगत उपस्थिति की आवश्यकता नहीं है।
10. विमान की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री को होने लगी खून की उल्टी, नहीं बची जान
मदुरै से दिल्ली (Madurai to Delhi) जा रहे विमान में एक यात्री की तबीयत खराब होने से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) इंदौर विमानतल (Indore Airport) पर कराई गई। यात्री को निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। विमान अन्य यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना (Leaving for Delhi) हो गया। मृत व्यक्ति का शव रविवार को दिल्ली भेजा जाएगा। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) निवासी अतुल गुप्ता अपने बेटे शशांक के साथ रामेश्वरम घुमने गए थे। शनिवार को उन्होंने घर लौटने के लिए मदुरै से दिल्ली की फ्लाइट में यात्रा की। अतुल की रामेश्वरम में ही तबीयत खराब थी। उन्हे फुड पाइजेनिंग हो गई थी। विमान ने मदुरै से शनिवार दोपहर 2.55 बजे उड़ान भरी,लेकिन विमान में अतुल को खून की उल्टी हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved