नई दिल्ली (New Delhi)। लोहड़ी (Lohri ) का त्योहार मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से एक दिन पहले मनाया जाता है. इस साल लोहड़ी का त्योहार आज 14 जनवरी 2023 शनिवार को मनाया जा रहा है. लोहड़ी के त्योहार को फसल की बुआई औj कटाई के त्योहार माना जाता है. पंजाब और हरियाणा में इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लकड़ियों के ढेर पर आग लगाई जाती है और अग्नि की पूजा (fire worship) की जाती है साथ ही इस अग्नि में तिल, गुड़, रेवड़ी और मूंगफली डाली जाती है. माना जाता है कि लोहड़ी की रात को राशिनुसार कुछ खास उपाय करने से व्यक्ति के सभी कष्ट और संकट दूर हो जाते हैं और मन की इच्छाएं पूर्ण होती हैं. आइए जानते हैं लोहड़ी की पवित्र अग्नि में राशिनुसार क्या चीजें डालने से आपका भाग्योदय होता है.
लोहड़ी पर राशिनुसार करें ये उपाय
मेष राशि-
लोहड़ी की रात में मेष राशिवालों को अग्नि में एक जोड़ा लौंग, एक बताशा और तिल अपने माथे पर छूआकर दाएं हाथ से डालना चाहिए.
वृषभ राशि-
वृषभ राशि (Taurus) वाले लोग शाम के समय अपने परिवार के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाएं. एक मुट्ठी साबुत चावल और एक मुट्ठी मिश्री अपने दाएं हाथ से अग्नि में डालें.
मिथुन राशि-
एक मुट्ठी साबुत मूंग और गेहूं अपने दाएं हाथ से अग्नि में डालें अपने परिवार की कुशलता की ईश्वर से प्रार्थना करें.
कर्क राशि-
एक मुट्ठी चावल एक मुट्ठी खील-बताशे के साथ अग्नि में छोड़ें ऐसा करने से परिवार में प्यार बना रहेगा.
सिंह राशि-
एक मुट्ठी साबुत गेहूं-खील बताशे के साथ अपने दाएं हाथ से अग्नि में डालें और अग्नि की परिक्रमा करें.
कन्या राशि-
एक मुट्ठी मूंगफली दो लौंग और बताशे के साथ अग्नि में डालें व्यापार में बढ़ोतरी की प्रार्थना करें.
तुला राशि-
एक मुट्ठी ज्वार दो लौंग और दो बताशे अपने दाएं हाथ से अग्नि में डालें. अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य की कामना करें.
वृश्चिक राशि-
एक मुट्ठी मूंगफली एक मुट्ठी रेवड़ी दो लौंग के साथ अपने दाएं हाथ से अग्नि में डालें. इसके बाद अपने परिवार की टेंशन खत्म होने की प्रार्थना करें.
धनु राशि-
एक मुट्ठी चने की दाल एक हल्दी की गांठ और दो लौंग एक बताशे के साथ अपने दाएं हाथ से अग्नि में डालें.
मकर राशि-
मकर राशि वाले लोग एक मुट्ठी काली सरसों और दो लौंग एक जायफल के साथ अपने दाएं हाथ से अग्नि में डालें.
कुंभ राशि-
लोहड़ी की रात में कुंभ राशि वाले लोग एक मुट्ठी काला चना दो लौंग और दो बताशे अपने दाएं हाथ से अग्नि में डालें. ऐसा करने से नैकरी में हो रही सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी.
मीन राशि-
मीन राशि वाले लोग एक मुट्ठी पीली सरसों तीन पत्ती केसर की और 3 गांठ साबुत हल्दी एक मुट्ठी रेवड़ी के साथ सारी सामग्री परिवार का हाथ लगाकर अग्नि में डालें.
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य से पेश की गई है, हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved