• img-fluid

    13 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

    January 13, 2023

    1. JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री समेत नेताओं ने व्यक्त किया शोक

    जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) (Janata Dal United (JDU)) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव (Former President Sharad Yadav) का निधन (death) हो गया। इसकी सूचना गुरुवार देर रात उनकी बेटी सुभाषिनी शरद यादव ने ट्वीट कर दी। फोर्टिस अस्पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार शरद यादव को अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। उनकी शरीर में कोई मूवमेंट नहीं थी। एसीएलएस प्रोटोकॉल के तहत उन्हें सीपीआर दिया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में जेडीयू से उनका मतभेद हो गया था जिसके बाद उन्होंने वर्ष 2018 में लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) पार्टी बनाई। शरद यादव ने 1999 और 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विभिन्न मंत्रालयों में कैबिनेट मंत्री का जिम्मा संभाला था। वह सात बार लोकसभा और तीन बार राज्यसभा सांसद रहे। दिग्गज नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

     

    2. महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बस, 10 भक्तों की मौत

    महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक में बड़ा हादसा हुआ है। साईं बाबा के भक्तों को ले जा रही बस के ट्रक (truck) से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। नासिक पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है। यह दुर्घटना नासिक-अहमदनगर राजमार्ग (Nashik-Ahmednagar Highway) पर शुक्रवार सुबह पथारे के पास हुई। मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister’s Office) ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने इस हादसे पर शोक व्यक्ति किया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये देने और घायलों को सरकारी खर्च पर जरूरी इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री ने नासिक के मंडलायुक्त और जिला कलेक्टर से फोन पर बात की और विस्तृत जानकारी ली। इस हादसे में अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है। चार यात्रियों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। आपको बता दें कि बस में कुल 45 यात्री सवार थे। बदलापुर और आसपास के इलाकों से एक प्राइवेट बस श्रद्धालुओं को शिरडी में साईंबाबा का दर्शन कराने के लिए ले जा रही थी। इस हादसे में कुल 12 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से चार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मरने वालों में छह महिलाएं, दो बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं।

     

    3. फिल्म राइटर संजय चौहान का 62 वर्ष की आयु में निधन, लीवर संबंधी बीमारी से थे पीड़ित

    मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। ‘पान सिंह तोमर’ जैसे बेहतरीन फिल्म के राइटर संजय चौहान (Writer Sanjay Chauhan) का 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। चौहान ने 12 जनवरी यानी गुरुवार को मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह पिछले काफी समय से लीवर की पुरानी बीमारी से पीड़ित थे। संजय चौहान अपने पीछे पत्नी सरिता और बेटी सारा को छोड़ गए हैं। संजय चौहान ने बहुत सी फिल्मों में काम किया, जिसके लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली। संजय चौहान ‘पान सिंह तोमर’ के अलावा तिग्मांशु धूलिया के साथ ‘साहेब बीवी गैंगस्टर’ भी लिख चुके हैं। वहीं, अपनी फिल्म ‘आई एम कलाम’ के लिए उन्हें बेस्ट स्टोरी के फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ और ‘धूप’ भी उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में से हैं।

     


     

    4. कंझावला केस: लापरवाही बरतने के आरोप में 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया

    कंझावला हिंट एंड रन मामले (Kanjhawala hit and run case) में दिल्ली पुलिस ने घटना के समय रोहिणी जिले में चौकी पर पीसीआर वैन में ड्यूटी पर तैनात 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित (11 policemen on duty suspended) कर दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सभी पुलिसकर्मी रोहिणी जिला पुलिस (Rohini District Police) से हैं. जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है वो घटना के दिन उसी स्थान के आसपास मौजूद तीन पीसीआर वैन और दो पिकेट पर ड्यूटी कर रहे थे. गृह मंत्रालय ने कंझावला मामले में बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि तीन पीसीआर वैन व दो पिकेट में ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को निलंबित किया जाए. इतना ही नहीं, गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को पीसीआर वैन, जांच चौकी के पर्यवेक्षण अधिकारियों को अपना कर्तव्य निभाने में असफल रहने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया है. विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता वाली जांच समिति द्वारा एक रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद यह कार्रवाई की गई.

     

    5. Auto Expo में गडकरी का ऐलान- घटेगा पेट्रोल खर्च, सिर्फ इथेनॉल से चलेंगी मोटरसाइकिलें

    भारत अगले पांच साल में दुनिया का वाहन विनिर्माण केंद्र (vehicle manufacturing center) बन सकता है, लेकिन इसके लिए वाहन कंपनियों को सड़क हादसों में मृत्यु दर कम करने के लिए सुरक्षा संबंधी खूबियां (फीचर) बढ़ाने की जरूरत है. जिससे सरकार 2024 के अंत तक सड़क हादसों में 50 प्रतिशत तक कमी लाने के लक्ष्य को पूरा कर सके. केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को कहा है कि देश वैकल्पिक ईंधन के बारे में गंभीरता से सोच रहा है. भारत में ऊर्जा का निर्यातक बनने की क्षमता है. कई प्रमुख निर्माता ऐसी मोटरसाइकिल्स के साथ तैयार हैं जो 100 प्रतिशत बायोएथेनॉल पर चल सकती हैं. जिससे लोगों के पेट्रोल का खर्च कम होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर ऑटो कंपनियां अपने वाहनों में सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाती हैं तो भारत अगले पांच साल के अंदर दुनिया का नंबर एक ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग हब बन सकता है. लेकिन हमे ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है जो समस्याओं को अवसर में बदल सके, अवसर को समस्याओं में नहीं. भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और हम ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को इसके लिए विकास इंजन का नाम दे सकते हैं.

     

    6. PM मोदी ने दी गंगा विलास की सौगात, जोशीमठ त्रासदी में प्रभावितों को नई मदद का ऐलान

    पीएम मोदी (PM Modi) ने वाराणसी को गंगा विलास की सौगात (Gift of Ganga Vilas to Varanasi) दी. पीएम ने क्रूज को हरी झंड़ी दिखाई. यह क्रूज डिब्रूगढ़ तक 3200 किलो मीटर का सफर क्रूज करेगा. जोशीमठ त्रासदी में प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड सरकार ने नई मदद का ऐलान किया है. राज्य सरकार ने ऐलान करते हुए कहा कि प्रभावित लोगों को 950 रुपए प्रतिदिन मिलेंगे. वहीं सरकार खाने के लिए प्रति व्यक्ति को 450 की मदद देगी. दिल्ली के कंझावला केस में 11 पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया है. अंजलि केस में लापरवाही को लेकर तैनात पुलिस के जवानों के खिलाफ एक्शन हुआ है.

     


     

    7. श्रीलंका ने 2030 तक सेना को आधा करने की योजना की घोषणा, जानें क्या है उद्देश्य

    वित्तीय संकट से जूझ रहे श्रीलंका (Sri Lanka facing financial crisis) ने शुक्रवार को एक बड़ी घोषणा की है। श्रीलंका ने कहा है कि तकनीकी और सामरिक रूप से मजबूत और अच्छी तरह से संतुलित रक्षा बल बनाने के लिए 2030 तक यह अपनी सेना की वर्तमान ताकत को घटाकर आधा करने वाली है। इसके साथ ही इन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि 2023 के बजट में सैन्य खर्च इस समय स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा के आवंटन से अधिक था। वर्तमान के आंकड़ों के अनुसार श्रीलंका की सेना में लगभग 200,783 सैनिक हैं जिन्हें वर्ष 2030 तक घटाकर 100,000 कर दिया जाना है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अगले साल तक यह संख्या 135,000 तक सीमित हो जाएगी। राज्य की रक्षा मंत्री प्रमिथा बंडारा टेनाकून के हवाले से बयान में कहा गया है, “वर्ष 2030 तक रक्षा बल को तकनीकी और सामरिक रूप से मजबूत करके आगामी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करना है।”

     

    8. हिमाचल में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल, पहली कैबिनेट में CM सुक्खू का बड़ा ऐलान

    हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल (old pension scheme restored) कर दिया गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) ने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में इसकी घोषणा की. उन्होंने ट्वीट कर कहा. ‘आज लोहडी के शुभ अवसर पर मुझे हिमाचल के कर्मचारियों की लंबित मांग OPS को बहाल करते हुए बहुत खुशी हो रही है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि कर्मचारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हिमाचल के विकास मे अपना पूर्ण सहयोग देंगे.’ सीएम सुक्खू ने विधानसभा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने का वादा किया था. उन्होंने आज अपने वादे को पूरा कर प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ा तौहफा दिया है. सीएम सुक्खू ने गुरुवार को राज्य सचिवालय में कर्मचारियों को दिए भाषण में कहा था कि हम वोटों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल नहीं कर रहे, बल्कि हिमाचल के विकास में इतिहास रचने वाले कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा और उनके आत्मसम्मान के संरक्षण के लिए ऐसा कर रहे हैं.

     


     

    9. CBI को मिली लालू यादव के खिलाफ केस चलाने की इजाजत

    राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अब नौकरी के लिए जमीन देने वाले घोटाले में फंस गए हैं. उस घोटाले में सीबीआई (CBI) को जांच करने की इजाजत मिल गई है. ये मामला 15 साल पुराना है जब लालू यादव रेल मंत्री (railway Minister) हुआ करते थे. उन पर आरोप है कि उन्होंने जमीन के बदले नौकरी (job in exchange for land) देने का काम किया. इस मामले में पहले भी कई बार छापेमारी की जा चुकी है. आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने पटना के 12 लोगों को ग्रुप डी (group d) में चुपके से नौकरी दी और उनसे अपने परिवार के लोगों के नाम पटना में जमीनें लिखवा लीं. सीबीआई का दावा है कि लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव के नाम प्लॉट्स की रजिस्ट्री कराई गई और जमीन की मामूली कीमत नकद में चुकाई गई. उधर रेलवे में जिन पदों पर भर्ती हुई, उसका न तो विज्ञापन निकाला गया और न ही सेंट्रल रेलवे को सूचना दी गई. आवेदन देने के 3 दिन के अंदर नौकरी दे दी गई.

     

    10. हॉकी वर्ल्ड कप: भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में स्पेन को दी मात

    भारतीय टीम ने हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (hockey world cup 2023) में अपने अभियान का धमाकेदार आगाज (campaign kicks off) किया है. शनिवार (13 जनवरी) को बिरसा मुंडा स्टेडियम (Birsa Munda Stadium) में हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने स्पेन (spain) को 2-0 से मात दी. भारतीय टीम (Indian team) की जीत में अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह (Amit Rohidas and Hardik Singh) का अहम रोल रहा, जिन्होंने अपनी टीम के लिए एक-एक गोल दागा. भारतीय टीम अपने अगले मैच में 15 जनवरी को इंग्लैंड का सामना करेगी. टीम इंडिया को पहले क्ववार्टर के 11वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला था, हालांकि हरमनप्रीत इस पर गोल नहीं कर पाए. चंद सेकेंड बाद विपक्षी खिलाड़ी के खतरनाक प्ले के चलते भारत को फिर से पेनल्टी कॉनर मिला. अबकी बार भारतीय टीम ने मौके को भुनाने में कोई गलती नहीं की और अमित रोहिदास ने गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. फिर खेल के 13वें मिनट में भी भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसपर कोई गोल नहीं हुआ.

    Share:

    गलत नीतियों से पाकिस्तान तबाही के कगार पर

    Sat Jan 14 , 2023
    – डॉ. अनिल कुमार निगम शासकों की गलत नीतियों के चलते आज पाकिस्तान तबाही के मुहाने पर खड़ा है। महंगाई आसमान छू रही है। उसका विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कम हो रहा है। वह विदेशी कर्ज तले दबा हुआ है। जनता रोजी और रोटी के लिए न केवल तरस रही है बल्कि एक दूसरे की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved