नई दिल्ली: युद्ध में रूस बेलारूस से युद्ध की विध्वंसक तैयारी कर रहा है. ज्वाइंट एक्सरसाइज के जरिए रूस बेलारूस में हथियारों का जखीरा जमा कर रहा है. रूस लगातार सैनिकों और हथियारों को बेलारूस भेज रहा है. यूक्रेनी एयरफोर्स के प्रवक्ता ने रूस से मिसाइल अटैक की अशंका जताई है.
वहीं यूक्रेन ने बेलारूस में रूसी सैनिक और हथियारों के जमावड़े पर फैसला लेते हुए, बेलारूस के बार्डर के लिए सैनिकों को रवाना किया है. रूस और बेलारूस के युद्धाभ्यास से पहले रूसी सेना के कमांडर चीफ बेलारूस पहुंचे है. यहां उन्होंने सेनाओं की तैयारियों का जायजा लिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved