नई दिल्ली । दिल्ली के मंगोलपुरी में (In Delhi’s Mangolpuri) एक 50 वर्षीय महिला (A 50 year old Woman) की अपहरण कर हत्या करके (Kidnap and Murdering) उसके शव को दफनाने के मामले में (In case of Bury Her Dead Body) पुलिस (Police) ने कब्रिस्तान के केयरटेकर (Cemetery Caretaker) को गिरफ्तार किया (Arrested) । करीब 10 दिन पहले महिला का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी, जबकि आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने शव को निकालने के लिए नांगलोई में कब्र खोदी । पुलिस ने कहा कि गुरुवार को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा । एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान मोबीन खान, नवीन खान और रेहान के रूप में हुई है ।
50 वर्षीय एक महिला के अपहरण और हत्या के मामले में एक ताजा घटनाक्रम में दिल्ली पुलिस ने कब्रिस्तान के केयरटेकर को गिरफ्तार किया है, जिसने रात में दफनाने की अनुमति दी थी और इसके लिए 5,000 रुपये लिए थे। केयरटेकर की पहचान सैय्यद अली के रूप में हुई है।
मृतक मीना वाधवान ब्याज पर पैसा देती थीं और अवंतिका क्षेत्र में रह रही थीं। तीनों आरोपी उन्हें वर्षों से जानते थे। उन्होंने उनसे कर्ज लिया था। आरोपी अधिक कर्ज की मांग कर रहे थे और जब उन्होंने देने से इनकार इनकार कर दिया तो उनका अपहरण कर हत्या कर दी। आरोपियों ने शव को नांगलोई के एक कब्रिस्तान में दफना दिया। मंगोलपुरी थाने में अपहरण सह हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved