नई दिल्ली । खराब मौसम (Bad Weather) और परिचालन संबंधी अन्य दिक्कतों के चलते (Due to Other Operational Issues) गुरुवार को भी (Even on Thursday) भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 368 ट्रेनें रद्द कर दी (Canceled 368 Trains), वहीं दिल्ली पहुंचने वाली (To Reach Delhi) 23 ट्रेनें लेट रहीं (23 Trains Delayed) । सर्द मौसम में घना कोहरा पिछले कई दिनों से रेल यातायात को प्रभावित कर रहा है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज सतही हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, लेकिन पूर्वी यूपी और बिहार में घना से बहुत घना कोहरा जारी है।
गुरुवार को भी रेल परिचालन में कोहरे और अन्य कारणों से इस पर असर पड़ा है। इस वजह से भारतीय रेलवे ने 368 ट्रेनों को रद्द कर दिए है वहीं लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियों को 41 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया गया है। इसके साथ ही 5 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर उनके निर्धारित रास्ते की बजाय अन्य रास्तों से चलाया जा रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से अमृतसर के बीच चलने वाली अमृतसर एक्सप्रेस, भागलपुर से अजमेर आने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस और अहमदाबाद से वाराणसी सिटी आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का आज रूट डायवर्ट किया गया है।
आज जो प्रमुख ट्रेनें कैंसिल हुई हैं उनमें गरीबरथ दिल्ली सराय रोहिल्ला – बांद्रा टर्मिनस, कानपुर सेंट्रल – नई दिल्ली, विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर, अमृतसर जंक्शन – खेमकरण, कुंभ एक्सप्रेस देहरादून – हावड़ा जंक्शन, शामली – दिल्ली, धुरी जंक्शन – भटिंडा, दिल्ली – सहारनपुर, दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, गोरखपुर 1258 डबल डैकर एसी आनंद विहार टर्मिनल – लखनऊ और 12368 शामिल हैं।
उत्तर भारत रेलवे के अनुसार 23 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल और आजमगढ़ दिल्ली कैफियत, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस करीब 6 घंटे लेट रही। वहीं विशाखापट्टनम दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस और एमजीआर चेन्नई से नई दिल्ली चलने वाली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस निर्धारित समय से 8 घंटे की देरी से चल रही है। पूर्वा एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, मालदा एक्सप्रेस तीन से चार घंटे लेट रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved