img-fluid

परसो से 6 माह के लिए बंद होगा हाथीपाला पुल

January 12, 2023

निगम ने जारी की सूचना, पांच करोड़ की लागत से 80 फीट चौड़ा पुल बनेगा
इंदौर।  आखिरकार कई दिनों से उलझन में पड़ा हाथीपाला (Hathipala) पुल का काम परसों से शुरू होने जा रहा है। सबसे पहले निगम (Corporation) पुराने पुल को तोड़ेगा, इसके लिए छह माह के लिए यातायात (Traffic) पूरी तरह बंद हो जाएगा। आसपास के अन्य वैकल्पिक मार्गों के लिए आज बोर्ड लगाने का काम निगम की टीम करेगी।


पांच करोड़ की लागत से हाथीपाला पुल 80 फीट चौड़ा नया बनाया जाएगा। पूर्व में पुल करीब 15-20 फीट ही चौड़ा था, जिसके कारण वहां बार बार पुल पर यातायात जाम होता जा रहा है। मध्य क्षेत्र का यह पुल महत्वपूर्ण इसलिए हैं, क्योंकि सीधे जूनी इंदौर से लोहामंडी (Lohamandi) और जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) को जोड़ता है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक बारिश के दिनों में पुल के आसपास के हिस्सों तक पानी आ जाता था, जिससे वहां तमाम परेशानियां आती थी। कुछ दिनों पहले निगम ने इसके टेण्डर जारी किए थे। परसो से वहां पुराने पुल को तोडऩे का काम शुरू होगा और उसके बाद नया पुल और अधिक ऊंचाई पर बनाया जाएगा, ताकि बारिश के दौरान वहां पुल से पानी बहने की आशंका न रहे। करीब 6 माह में पुल का निर्माण कार्य पूरा होना है और इसके लिए तब तक वैकल्पिक मार्गों से वाहन चालकों की आवाजाही रहेगी। इसी मार्ग से तोड़ा लोहे के पुल की ओर जाने वाला मार्ग भी है, जहां से दोपहिया और अन्य छोटे वाहन आवागमन कर सकेंगे। निगम ने कुछ दिनों पहले ही लोहे का पुल का जीर्णोद्धार कराया था। इसके अलावा सरवटे और कुछ अन्य वैकल्पिक मार्गों से बड़े वाहन लेकर जवाहर मार्ग पहुंचा जा सकेगा।


पुल चौड़ा होने पर हाथीपाला के अतिक्रमण भी हटेंगे
निगम हाथीपाला पुल का काम शुरू करने के साथ-साथ आसपास के हिस्सों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी करेगा। पुल के दोनों छोर पर आसपास के हिस्सों में कई कब्जे लोगों द्वारा कर लिए गए हैं। वहां के कब्जेधारियों को निगम ने चेतावनी देकर कब्जे हटाने के लिए कहा है।

Share:

2 लाख एकड़ के लैंड बैंक के साथ 25 हजार मेगावॉट बिजली भी उपलब्ध

Thu Jan 12 , 2023
जब इंदौर के सुपर कॉरिडोर की तुलना अमेरिका की सडक़ों से की तो मेरी हंसी उड़ाई, अब प्रवासियों ने भी उसे सही माना, उद्यमियों और निवेशकों के लिए मैं सदैव उपलब्ध – शिवराज इंदौर। उद्योगों के लिए बनाए लैंड बैंक में 2 लाख एकड़ भूमि मौजूूद है। साथ ही 25 हजार मेगावॉट से अधिक बिजली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved