इंदौर। 24 जनवरी को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की बुकिंग आज सुबह 6 बजे से खोली गई, मगर चंद मिनटों में ही टिकट बुक बता दिए। हालांकि हाईकोर्ट में लगी याचिका के डर से फिर भी कुछ टिकटें क्रिकेट प्रेमियों को ऑनलाइन उपलब्ध हुई। बावजूद इसके कालाबाजारियों ने अपना खेल आज भी दिखा दिया। गैलरी की टिकट 185 मिनट तक ऑनलाइन दिखी मगर बुक नहीं हो सकी।
अग्निबाण ने पूर्व में भी एमपीसीए के जहां घोटालों को उजागर किया, वहीं टिकटों के ऑनलाइन होने वाले फर्जीवाड़े की भी जानकारी प्रकाशित की। पिछले दिनों 4 अक्टूबर को जो टी20 का मैच आयोजित हुआ था, उसकी ऑनलाइन टिकटें मात्र 10 सेकंड में ही बुक हो गई। यानी अधिकांश टिकटें कालाबाजारी के जरिए बेच दी गई, जिसको लेकर विरोध भी हुआ और अभी हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी प्रस्तुत की गई, जिसमें टिकटों की कालाबाजारी की जांच कराने का निवेदन हाईकोर्ट से किया गया है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव राकेशसिंह यादव ने ये जनहित याचिका लगवाई है और उनके अभिभाषक अमित उपाध्याय हैं। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर त्वरित सुनवाई की मांग ठुगरा दी और अब अगले कुछ दिनों में सुनवाई होगी। दूसरी तरफ आज भी ऑनलाइन बुकिंग में फिर वही खेल दोहराया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved