भोपाल। प्रदेश की कानून व्यवस्था दिनोंदिन खराब होती दिख रही है। ताजा मामला सागर कहा है, जहां सत्तारूढ़ दल से जुड़े एक नेता राजकुमार दांगी के भाई हल्लू उर्फ चंद्रहास सिंह दांगी की कार रोकने पर एएसआई रामलाल अहिरवार को ही अगवा कर लिया। जिले की गौरझामर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, शासकीय कार्य में बाधा डालने, एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं के तहत केस किया है। आरोपी की कार बरामद कर ली गई है, लेकिन उसका पता नहीं चल सका है। सायरन बजाते हुए रफ ड्राइविंग करने पर उसकी कार को पुलिस ने पकड़ा था। एएसआई रामलाल अहिरवार कार को थाने ले जाने के लिए ड्राइवर की बाजू वाली सीट पर बैठे। इतने में आरोपी ने उन्हें कार के अंदर धक्का देते हुए कार आगे बढ़ा दी। रास्ते में एएसआई को पीटा। धमकाया कि 10 की 10 गोलियां उतार दूंगा। गोदाम में बंद कर कोड़े मारने की भी धमकी दी।
पुलिस की अलग-अलग टीम ने कार का जब पीछा किया, तो आरोपी एएसआई को छोड़कर फरार हो गया। एएसआई रामलाल अहिरवार ने बताया कि हल्लू उर्फ चंद्रहास दांगी थाने अपनी कार से आया। वापस जाते समय कार पर लगा सायरन बजाते हुए बस स्टैंड की ओर चला गया। वहां से लौटकर फिर थाने के सामने से सायरन बजाते हुए निकला। थाना प्रभारी ने देखने के लिए कहा। इस पर मैं साथी चंद्रभान पांडेय, आरक्षक प्रवेश और प्राइवेट ड्राइवर पुष्पेंद्र के साथ गाड़ी लेकर पहुंचा, तो अतिशय ढाबे के पास कार खड़ी मिली। कार में सवार हल्लू से सायरन के संबंध में पूछताछ करने लगा। उसने कहा- मैं कार थाने में खड़ी कर देता हूं। मुझे धक्का देकर गाड़ी में बैठाया और कार लेकर थाने की ओर बढ़ा, लेकिन उसने कार थाने में नहीं रोकी और सीधे चरगुवां तिगड्?डा होते हुए कार लेकर भागा। इस दौरान रास्ते में आरोपी ने मुझे धमकाया। बोला कि थाने के स्टाफ को देख लूंगा। कल एक भी नहीं रहेगा। तुझे गोदाम में बंद करके कोड़े मारूंगा और 10 की 10 गोलियां उतार दूंगा। बरकोटी में आरोपी ने मारपीट की और मुझे गाड़ी से उतारकर भाग गया। इतने में पुलिस की गाडिय़ां मौके पर आ गईं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved