देहरादून (Dehradun)। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता गोविंदा (Govinda)ने बुधवार को उत्तराखंड विकास परिषद के सीईओ (CEO) और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी (Banshidhar Tiwari) से भेंट की। इस दौरान गोविंदा ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड से प्रेम है। नई फिल्म की उत्तराखंड में मई-जून में शूटिंग शुरू की जाएगी।
फिल्म अभिनेता गोविंदा (Govinda) अपनी नई फिल्म की शूटिंग लोकेशन की रेकी के सिलसिले में आजकल देहरादून आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें देवभूमि उत्तराखंड से प्रेम है और यहां की आध्यात्मिक सांस्कृतिक और प्राकृतिक सुंदरता फिल्म निर्माताओं के लिए वरदान की तरह है। मई-जून से अपनी नई फिल्म उत्तराखंड में शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
बंशीधर ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उद्देश्य है कि उत्तराखंड में फिल्म निर्माण एक उद्योग की तरह से अपनी जड़े जमाये, जिससे यहां के युवाओं को फ़िल्म निर्माण से जुड़े रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध हो। इस दिशा में आवश्यक नीति गत प्रावधान किए जा रहे हैं। इस दौरान गोविंदा को राज्य की विभिन्न शूटिंग लोकेशंस और पर्यटन स्थलों के बारे में भी अवगत कराया।
उत्तराखण्ड फ़िल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय ने बताया कि उत्तराखंड विकास परिषद की ओर से उत्तराखंड की लोकेशन डायरेक्टरी बनाई जा रही है और कलाकारों और फिल्म से जुड़े अन्य मानव संसाधन की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। इस मौके पर गोविन्दा को उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों की भेंट भी दी गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved