• img-fluid

    लंदन के इस एयरपोर्ट पर पैकेट में मिला यूरेनियम, एंटी टेररिज्म यूनिट ने की जांच शुरू

  • January 11, 2023

    लंदन: लंदन (London) के हीथ्रो हवाई अड्डे (Heathrow Airport) पर 29 दिसंबर को उस समय सनसनी फैल गई जब एक पैकेट में यूरेनियम (Uranium detected at Heathrow Airport) की छोटी मात्रा का पता चला था. स्काई न्यूज ने मंगलवार को बताया कि नियमित जांच के बाद यह बात सामने आई थी. इस मामले को लेकर मेट्रोपॉलिटन पुलिस (Metropolitan Police) ने कहा कि 29 दिसंबर को नियमित जांच के बाद हवाई अड्डे पर सीमा बल के सहयोगियों द्वारा इसकी आतंकवाद रोधी यूनिट (Counter Terrorism Command Unit) से संपर्क किया गया था.

    कमांडर रिचर्ड स्मिथ ने यूरेनियम की मात्रा को लेकर कहा कि बरामद यूरेनियम की मात्रा बेहद कम थी. साथ ही इससे आम लोगों को कोई खतरा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि हालांकि हमारी जांच अभी जारी है. हमारी अब तक कि पूछताछ से यह किसी प्रत्यक्ष खतरे से जुड़ा हुआ प्रतीत नहीं होता है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.


    रिचर्ड स्मिथ ने कहा कि हालांकि, यह घटना बताती है कि ब्रिटेन में आने वाले लोगों की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए किसी भी संभावित खतरों से उनको सुरक्षित रखने के लिए बंदरगाहों और सीमाओं की निगरानी करने में हम कितने माहिर हैं. हमारे पास एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए शानदार तकनीक है. वहीं शैडो होम सेक्रेटरी येवेट कूपर (Shadow home secretary Yvette Cooper) ने ट्वीट कर कहा कि इस गंभीर मामले में चल रही जांच में पुलिस और सीमा बल को पूर्ण समर्थन है.

    मालूम हो कि यूरेनियम का उपयोग नागरिक ऊर्जा उत्पादन और वैज्ञानिक उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा यह परमाणु हथियारों में एक प्रमुख घटक है. यह एक ऐसी धातु है जो पृथ्वी में प्राकृतिक रूप से मौजूद है, लेकिन मानव के लिए हानिकारक है क्योंकि यह एक आवश्यक परमाणु तत्व है.

    Share:

    इस देश में बच्चा पैदा करने पर मिलेगी डेढ़ साल की छुट्टी, सैलरी भी आएगी, जानें वजह

    Wed Jan 11 , 2023
    सियोल: दक्षिण कोरिया अपनी रिकॉर्ड-निम्न जन्म दर (record-low birth rate) को बढ़ाने के एक प्रयास में कामकाजी माता-पिता के लिए नई योजना लेकर आया है. वाइस न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण कोरिया कामकाजी माता-पिता की छुट्टी (parental leave) बढ़ाने पर विचार कर रहा है. दक्षिण कोरिया के श्रम मंत्री ली जेओंग-सिक द्वारा सोमवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved