• img-fluid

    आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा दी दिल्ली की साकेत कोर्ट ने

  • January 10, 2023


    नई दिल्ली । दिल्ली की साकेत कोर्ट (Delhi’s Saket Court) ने श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) के मुख्य आरोपी (Main Accused) आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) एक बार फिर (Once Again) 14 दिन (By 14 Days) बढ़ा दी (Extended) । आफताब पूनावाला ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान पढ़ाई के लिए कानून की कुछ किताबों की मांग की है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से आफताब को कुछ गर्म कपड़े मुहैया करवाने को कहा है।


    इसके पहले श्रद्धा की डीएनए रिपोर्ट ने इस मामले में एक बड़ा खुलासा किया था। महरौली और गुरुग्राम से पाई गई हड्डियों के सैंपल से जब श्रद्धा के पिता का डीएनए मैच करवाया गया तो रिपोर्ट पॉजीटिव आई जिससे ये पता चलता है कि जो बाल और हड्डी सबूत के तौर पर बरामद किए गए थे वो श्रद्धा के ही थे। इस रिपोर्ट के आने के बाद दिल्ली पुलिस ने बताया था कि सैंपल की माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए रिपोर्ट मृतका श्रद्धा के पिता और उसके भाई से मिल रहे हैं। ये सैंपल हैदराबाद की लाइब्रेरी सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग डायगोनेस्टिक में परीक्षण के लिए भेजे गए थे।

    18 मई 2022 को श्रद्धा वालकर के लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आफताब ने श्रद्धा के शव के कई टुकड़े कर दिए और उन्हें फ्रीज में रखकर धीरे-धीरे करके दिल्ली के जंगलों में फेंकना शुरू कर दिया था। नवंबर 2022 में जब श्रद्धा के पिता ने श्रद्धा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई तब जाकर ये मामला सुर्खियों में आया। आरोपी और मृतक दोनों महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और मई में दिल्ली के छतरपुर पहाड़ी इलाके में शिफ्ट हो गए थे।

    Share:

    एक्टिविस्ट शेहला राशिद शोरा के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी दिल्ली के उपराज्यपाल ने

    Tue Jan 10 , 2023
    नई दिल्ली । दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Delhi LG Vinai Kumar Saxena) ने एक्टिविस्ट (Activist) शेहला राशिद शोरा (Shehla Rashid Shora) के खिलाफ (Against) मुकदमा चलाने (Prosecution) की मंजूरी दे दी (Approved) । दरअसल शेहला राशिद ने भारतीय सेना के बारे में दो आपत्तिजनक ट्वीट किए थे और उसके बाद उनके खिलाफ मामला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved