• img-fluid

    दो हजार ड्राइवरों को दी स्पिटपीट ताकि इधर-उधर ना थूंके

  • January 10, 2023

    इंदौर।  नगर निगम (Municipal Corporation) ने इन दोनों बड़े आयोजनों से पहले नो-नो-थू-थू अभियान चलाया था और महापौर (Mayor) सहित परिषद् सदस्यों ने पान और गुटखे की पीक की सफाई भी शुरू की। अभी सम्मेलन (Conference) के दौरान अतिथियों के लिए दो हजार से अधिक वाहन लगाए गए हैं। लिहाजा उनके ड्राइवर इधर-उधर न थूकें इसलिए उन्हें निगम ने विशेष तैयार करवाई स्पिट पीट उपलब्ध करवाई, ताकि वे सडक़ की बजाय उसी में थूकें। सभी ड्राइवरों को इसके इस्तेमाल की भी कड़ी चेतावनी दी गई।


    इंदौर की देश और दुनियाभर में स्वच्छता को लेकर प्रशंसा हो रही है और अभी विदेशों से आए तमाम प्रवासियों ने भी बदले इंदौर के साथ-साथ उसकी साफ-सफाई की भी प्रशंसा की। बल्कि कई प्रवासियों ने ये तक कहा कि लंदन की सडक़ों पर कचरा दिख जाता है, मगर इंदौर की सडक़ें एकदम साफ-सुथरी नजर आई। दरअसल नगर निगम ने इन दोनों बड़े आयोजनों के चलते विशेष रूप से शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था की और आयोजन स्थल को भी गारबेज मुक्त रखा गया। इतना ही नहीं, अतिथियों के लिए लगाए गए वाहन ड्राइवरों को भी दो हजार से अधिक स्पिट पीट मुहैया कराई गई। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव तथा आयुक्त प्रतिभा पाल ने ये विशेष स्पिट पीट तैयार करवाई, जिसमें 35 बार थूका जा सकता है और स्पिट यानी थूक सॉलीड में कन्वर्ट हो जाती है और कोई बदबू भी नहीं आती और कोई लिक्विड भी नहीं रहता। उपयोग के बाद यह स्पिट पीट बायोडीग्रेडेबल कम्पोस्ट में तब्दील हो जाता है।

    Share:

    इंदौर पहुंची राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री में की अगवानी

    Tue Jan 10 , 2023
    इंदौर पहुंची राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री में की अगवानी इंदौर। इंदौर (Indore) में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) में आज तीसरे और आखरी दिन भाग लेने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) 11.25 बजे वायु सेना के विशेष विमान से इंदौर पहुंची। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved