इंदौर। जिले की तीन ग्राम पंचायतों में हुए चुनाव में इस बार कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों का बोलबाला रहा। तीन में से दो पर कांगे्रस समर्थित प्रत्याशी सरपंच पद पर निर्वाचित हुए, जबकि भाजपा को एक ही पंचायत पर समझौता करना पड़ा।
वैसे इंदौर जिले में पिछले साल ही सभी पंचायतों के निर्वाचन संपन्न हो गए थे, लेकिन तीन पंचायतों का कार्यकाल पूरा नहीं होने के कारण उनके निर्वाचन इस साल संपन्न हुए। इनमें महू विधानसभा की ग्राम पंचायत रामपुरिया कदवाली पंचायत में सरपंच सक्कूबाई बारिया 82 वोट से विजयी हुई। दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी अन्नूबाई रही तो तीसरे नंबर पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी अंगूरीबाई पहुंची।
यहां भाजपा तीसरे नंबर पर रही। वहीं देपालपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत फूल कराडिय़ा में कांग्रेस समर्थित कैलाश चौहान ने भाजपा के प्रत्याशी को हराया। यहां कांग्रेस के 10 पंच भी चुनाव जीत गए। दूसरी ओर मानपुर के पास कांकरिया पंचायत में केवल भाजपा अपनी इज्जत बचा पाई और यहां से भाजपा समर्थित प्रत्याशी पंचायत का चुनाव जीत पाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved