img-fluid

टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं: रोहित शर्मा

January 09, 2023

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) ने कहा है कि उनका टी20 क्रिकेट से संन्यास (Retired from T20 cricket) लेने का कोई इरादा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम (Indian team) से बाहर हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट पर भी बड़ा अपडेट दिया है। रोहित ने कहा कि यह संभव नहीं है कि आप लगातार मैच खेलते रहें। आपको तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम देना पड़ता है। मैं भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हूं। हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने हैं। हम देखेंगे कि आईपीएल के बाद क्या होता है। मैंने अब तक यह फॉर्मेट छोड़ने का फैसला नहीं किया है।

इसके साथ ही रोहित ने बताया कि नेट्स में गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह को जकड़न महसूस हो रही थी। इस वजह से वह वनडे सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। बीसीसीआई भारत की टी20 टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहता है और इस फॉर्मेट की कप्तानी हार्दिक पांड्या को देना चाहता है। टी20 विश्व कप के बाद भारत ने दो टी20 सीरीज खेली हैं और दोनों में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया। दोनों सीरीज में हार्दिक पांड्या ने ही टीम इंडिया की कप्तानी की। इसके बाद माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली और पूर्व उपकप्तान लोकेश राहुल को भी भारत की टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है और इनकी जगह चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं।


2024 में टी20 विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज में होना है। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई हार्दिक पांड्या की अगुआई में टीम तैयार करना चाहता है और इसकी शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल नवंबर के महीने में खेली गई टी20 सीरीज से हो चुकी है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से हो रही है। इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और लोकेश राहुल के अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी भारतीय टीम में वापसी करने वाले थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, बाकी सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज में एक्शन में दिखेंगे।

Share:

अनुसूचित जाति/जनजाति के युवाओं को मुफ्त में ड्रोन चलाना सिखाएगा अन्नामलाई विवि

Mon Jan 9 , 2023
चेन्नई । तमिलनाडु (Tamilnadu) का अन्नामलाई विश्वविद्यालय (Annamalai University) जल्द ही अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के युवाओं (SC/ST Youths) को मुफ्त में ड्रोन चलाना सिखाएगा (To Fly Drone for Free), जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी (Help Them Get Employment) । प्रशिक्षण अन्ना विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एयरो स्पेस रिसर्च (सीएएसआर) द्वारा आयोजित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved