• img-fluid

    जम्मू-कश्मीर और पंजाब में ऐसी रहेगी राहुल गांधी की सुरक्षा, CRPF ने किया रिव्यू

  • January 09, 2023

    नई दिल्ली: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को पंजाब में प्रवेश करने जा रही है. इसके बाद यात्रा सीधे जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ेगी. इस बीच केंद्रीय सुरक्षा बलों ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा का रिव्यू किया है. सूत्रों ने बताया है कि पंजाब और जम्मू कश्मीर में यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस यात्रा के जम्मू कश्मीर पहुंचने से पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो के थ्रेट परसेप्शन के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने सुरक्षा का रिव्यू किया है.

    पंजाब और जम्मू कश्मीर में लगातार ही अतंकी गतिविधियों की खबरें सामने आती रहती है. वहीं पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन एक्टिविट भी भारतीय सीमा से सटे इलाकों में देखी जा रही है. ऐसे में सुरक्षाबलों को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा एक बड़ी जिम्मेदारी है. सूत्रों के मुताबिक वहीं इंटेलिजेंस ने भी यात्रा के दौनों राज्यों में जाने से पहले थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के आने के बाद ही सीआरपीएफ ने सुरक्षा रिव्यू किया है.


    जेड प्लस के साथ दोनों राज्यों की पुलिस होगी तैनात
    वैसे तो राहुल गांधी को जेड प्लस (Z+) सिक्यूरिटी दी गई है, इसके बावजूद वीआईपी की सुरक्षा में दोनों राज्यों के पुलिस जवानों को भी तैनात किया जाएगा. सुरक्षा की येलो बुक के मुताबिक जिस वीआईपी को जेड प्लस की सुरक्षा दी जाती है उनके चारों तरफ कड़ा सुरक्षा का पहरा लगाया जाता है. सीआरपीएफ ने राहुल गांधी समेत अन्य भारत यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं.

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल की सुरक्षा में 58 कमांडों तैनात रहेंगे जो कि जेड प्लस सुरक्षा के तहत तैनात किए जाते हैं. येलो बुक के हिसाब से 58 जवानों में से 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड, 6 पीएसओ एक समय में राउंड द क्लॉक होते हैं, वहीं 24 जवान 2 एक्कॉर्ट में राउंड द क्लॉक, 5 वॉचर्स दो शिफ्ट में रहते हैं, एक इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर इंचार्ज के तौर पर तैनात रहता है. इनके अलावा वीआईपी के घर में आने-जाने वाले 6 फ्रीस्किंग और स्क्रीनिंग करने वाले तैनात हो रहते हैं. साथ ही वीआईपी को कहीं आने-जाने के लिए राउंड द क्लॉक 6 ड्राइवर होते हैं.

    Share:

    कंझावला केस में मारी गई अंजलि के घर से टीवी समेत अन्य सामान चोरी

    Mon Jan 9 , 2023
    नई दिल्ली । दिल्ली के कंझावला केस में (In Kanjhawala Case Delhi) मारी गई (Killed) अंजलि के घर में (In Anjali’s House) अज्ञात चोरों ने तोड़फोड़ की (Unknown Thieves Ransacked) और टीवी समेत अन्य सामान चुरा ले गए (TV and Other Items Stolen) । चोरी के इस मामले में पुलिस अभी तक कोई ब्योरा नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved