उज्जैन। रजिस्टार कार्यालय में चालू वित्त वर्ष के करीब 280 दिनों में रजिस्ट्रियों के जरिए 285 करोड़ रुपयों की आय हो चुकी है। आगामी 31 मार्च तक विभाग को 400 करोड़ का राजस्व प्राप्त कर टारगेट पूरा करना है। इस महीने की शुरूआत में विभाग ने रोजाना डेढ़ से दो करोड़ तक की आय रजिस्ट्री से प्राप्त की है। पिछले साल रजिस्टार विभाग को 300 करोड़ का राजस्व रजिस्ट्रियों से प्राप्त हुआ था। इस साल विभाग को आगामी 31 मार्च तक रजिस्ट्रियों से 400 करोड़ राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य प्राप्त करना है। वरिष्ठ जिला पंजीयक ऋतुंभरा द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष 1 अप्रैल से लेकर 7 जनवरी तक विभाग ने रजिस्ट्रियों के जरिए 285 करोड़ के लगभग का राजस्व प्राप्त कर लिया है।
मौजूदा वर्ष के शुरूआती सप्ताह में भी कार्यालय में रोजाना औसतन डेढ़ से दो करोड़ का राजस्व दस्तावेजों के पंजीयन से प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष में अभी तक 285 करोड़ का राजस्व 400 करोड़ के वार्षिक टारगेट के मुकाबले हासिल हो गया है। जबकि आगामी 31 मार्च तक वित्त वर्ष के शेष रहे करीब 80 दिनों में विभाग को यह लक्ष्य प्राप्त करना है। यहाँ यह उल्लेखनीय हे कि मार्च से पहले अब रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या बढ़ जाएगी तथा प्रतिदिन भरतपुरी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में भीड़ बढ़ रही है और काफी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं। इस संबंध में बयान गया है कि शासन द्वारा गाईड लाईन बढ़ाने का निर्णय मार्च में लिया जाएगा। पिछले वर्ष से इस बार का टारगेट अधिक रखा था और इसके लिए प्रयास हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved