• img-fluid

    Salman Khan की वजह से अटकी हुई है उनके एक फैन की शादी? जानें वजह

    January 09, 2023

    मुंबई। फिल्मी सितारे अपने अभिनय और लुक्स के चलते फैंस के दिलों पर राज करते हैं। फैंस भी किस हद तक गुजरकर स्टार्स के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं, इसके उदाहरण समय-समय पर सामने आते रहते हैं। कोई अपने चहेते सितारे की एक झलक के लिए मीलों का सफर तय करके आता है तो कोई अपने पसंदीदा सितारे को भगवान की तरह पूजता नजर आता है। अब एक फैन इस जिद पर अड़ गया है कि जब तक वह अपने पसंदीदा सितारे से मुलाकात नहीं, कर लेता वह घर नहीं बसाएगा। फैन का पसंदीदा सितारा कोई और नहीं, बल्कि सबके चहेते भाईजान सलमान खान हैं। इतना ही नहीं, इस फैन ने सलमान के नाम का टैटू भी बनवाया है। कौन है यह इतना जुनूनी फैन?

    सलमान खान का यह प्रशंसक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का निवासी है। नाम है मोहम्मद यूसुफ। मोहम्मद यूसुफ ने अब तक सिर्फ इसलिए शादी नहीं की है, क्योंकि उसे सलमान खान से मिलना है। उसका कहना है कि वह तब तक शादी नहीं करेगा, जब तक सलमान खान से नहीं मिल लेता। फैन सल्लू के लिए रोजाना डायरी लिखता है। सलमान के लिए इस फैन की दीवानगी का आलम ये है कि वो एक्टर की कई फिल्मों को 100 से ज्यादा बार देख चुका है। इस फैन को थिएटर से भी अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।


    मोहम्मद यूसुफ पेशे से गाड़ियों को खरीदने-बेचने का काम करता है। यूसुफ पर सलमान खान से मिलने का ऐसा जुनून सवार है वह जिद्द पर अड़ा है कि घर तभी बसाएगा जब बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से मुलाकात हो जाएगी। मोहम्मद यूसुफ ने अपनी हथेली पर सलमान के नाम का टैटू भी बनवा रखा है, जिस पर लिखा है ‘सलमान खान आई लव यू’। मोहम्मद यूसुफ व्हाट्सएप डीपी पर भी सलमान खान की फोटो लगाकर रखते हैं। इतनी दीवानगी और जुनून के बाद भी यूसुफ की मुलाकात अब तक सलमान खान से नहीं हो पाई है।

    दरअसल, कई बार कोशिश करने के बाद भी अपने विकलांग पिता की जिम्मेदारी के चलते यूसुफ मुंबई सलमान खान से मुलाकात करने नहीं जा पाए हैं। हालांकि, 21 जनवरी 2023 को यूसुफ ने मुंबई जाने की ठान ली है और अगर उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई तो वह आकर फिर शादी कर लेंगे। यूसुफ, सलमान खान की 1990 से कोई भी फिल्म देखना नहीं भूले हैं। उन्होंने स्टार की कई फिल्में तो सौ बार देखी हैं। यूसुफ वर्ष 2001 से सलमान खान के लिए एक डायरी लिख रहे हैं। इसमें सलमान खान के फोटो लगा रखे हैं, उनके बारे में लिखते हैं और रोज अपने जीवन से जुड़ी बातें भी उसमें लिखते हैं। यूसुफ का कहना है कि वह बचपन से फिल्म देख-देख कर सलमान खान के फैन हो गए।

    Share:

    शहर और ग्रामीण थाना क्षेत्रों से 5 नाबालिग हुए लापता

    Mon Jan 9 , 2023
    इन्दौर। राजेन्द्र नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपहरण का मामला स्कीम नं. 103 केशरबाग रोड का है। यहां रहने वाली ललिता पति धन्नालाल चौहान ने पुलिस को बताया कि 16 वर्षीय बेटी किसी काम का बोलकर घर से निकली, मगर लौटकर घर नहीं आई। इसी प्रकार लसूडिय़ा थाना क्षेत्र के एसआर कम्पाउण्ड और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved