• img-fluid

    हनीट्रैप: भाजपा संगठन ने उठाए मप्र सरकार की जांच एजेंसियों पर सवाल

  • January 09, 2023

    • नेता प्रतिपक्ष और कमलनाथ के बयान के बाद फिर गर्माया मुद्दस

    भोपाल। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह द्वारा भाजपा और संघ के नेताओं की सीडी होने का बयान देेने के बाद से प्रदेश की सियासत गर्माई हुई है। दोनों ओर से बयानवाजी जारी है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भी एंट्री हो चुकी है। ऐसे में मप्र भाजपा संगठन ने हनीटै्रप की जांच कर रही एजेंसियों को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि दोनों व्यक्ति संवैधानिक पदों पर हैं। उन्होंने जांच प्रभावित करने का काम किया है। साथ ही उन्होंने अपने बयान में कहा कि ‘मैं तो उन जांच एजेंसियों पर भी प्रश्न चिह्न लगाता हूं।Ó
    भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दो दिन पहले प्रदेश भाजपा के नए कार्यालय में बयान दिया था। इसी दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के सीडी संबंधी पर प्रतिक्रिया दी थी। शर्मा के बयान से जुड़ा वीडिया अब वायरल हो रहा है। जिसमें वे हनीट्रैप कांड की जांच कर रही मप्र सरकार की एजेंसियों पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष ने जांच को प्रभावित करने का काम किया है। जब मामला कोर्ट में है तो फिर कांग्रेस के जिम्मेदार नेताओं के पास सीडी कहां से आई।


    एसआईटी ने कमलनाथ को दिया था नोटिस
    प्रदेश के हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) पूर्व सीएम कमलनाथ से कथित सीडी-पेन ड्राइव अब तक हासिल नहीं कर सकी है। कोर्ट में एसआईटी ने दावा किया कि कमलनाथ को नोटिस दिया गया था। उनका जवाब आया या नहीं, इस बारे में नहीं बता सकते। आरोपियों के वकील ने कोर्ट में एसआईटी की जांच पर सवाल उठाए। मामले में अगली सुनवाई 14 जनवरी को होगी। इस मामले में भोपाल की जिला कोर्ट में सुनवाई चल रही है। हाल ही में जज स्मृतासिंह ठाकुर की कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट में एसआईटी और आरोपी पक्ष के वकील यावर खान ने तर्क रखे। यावर खान ने एसआईटी की जांच पर सवाल उठाया। जांच टीम अब तक कमलनाथ से सीडी और पेन ड्राइव हासिल नहीं कर पाई है, जबकि पूर्व सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि हनीट्रैप मामले की सीडी-पेनड्राइव उनके पास है। एसआईटी के इंस्पेक्टर शशिकांत चौरसिया ने बयान में बताया कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को धारा 160 (दप्रस), 91 (दप्रस) के तहत सीडी हासिल करने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन वहां लीगल एडवाइजर शशांक शेखर ने यह कहकर लौटा दिया कि कमलनाथ बाहर हैं। उनकी ओर से मैसेज आया था, लेकिन वह क्या था, यह फिलहाल नहीं बता सकता। जिस शख्स के द्वारा ये मैसेज भेजा गया, उसके बयान दर्ज नहीं किए गए थे।

    कमलनाथ ने कहा था- सीडी और पेन ड्राइव उनके पास
    21 मई 2021 को पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि हनीट्रैप मामले की सीडी और पेन ड्राइव उनके पास है। इसके बाद जांच अधिकारी ने कमलनाथ को नोटिस जारी कर 2 जून 2021 को उक्त सीडी और पेन ड्राइव उपलब्ध कराने को कहा था। हालांकि इसके बाद कमलनाथ ने कहा कि हनीट्रैप कांड की सीडी उन्होंने देखी है। सबके पास है। पूरे प्रदेश में घूम रही है। हालांकि में कमलनाथ ने एक बार फिर बयान में कहा कि उन्होंने भी सीडी देखी है। इस बार उन्होंने खुद के पास सीडी होने का दावा नहीं किया है।

    Share:

    मंदाकिनी ग्राउंड पर इंसान नहीं पतंगें नाचती हैं डीजे की धुन पर

    Mon Jan 9 , 2023
    चली चली रे पतंग मेरी चली रे चलि बादलों के पार हो के ड़ोर पे सवार सारी दुनिया यह देख देख जलि रे चली चली रे पतंग मेरी चली रे। मकर संक्रांति का मुक़द्दस त्योहार अनकऱीब है। रवायत है के मकर संक्रांति से सूरज अपनी सिम्त (दिशा) में कुछ तरमीम (बदलाव) करते हुए उत्तरायण हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved