img-fluid

जोशीमठ में क्‍यों आ रही भू-धंसाव जैसी आपदा और कौन है इसका जिम्‍मेदार? वैज्ञानिकों ने बताया

January 09, 2023

जोशीमठ (Joshimath)। उत्तराखंड (Uttarakhand) के सिंकिंग टाउन जोशीमठ में भू-धंसाव (Landslide in Joshimath) को देखते हुए सरकार ने कई परिवारों को अस्थायी जगहों पर शिफ्ट कर दिया है. हालांकि मुसीबत अभी टली नहीं है और जमीन धंसने की घटनाएं लगातार आ रही हैं. इसी बीच केंद्र सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है. इस मामले पर प्रधानमंत्री कार्यालय (The Office of the Prime Minister) में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.

जोशीमठ को लेकर चौतरफा प्रतिक्रिया आ रही है, इसी बीच इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी (INSA) के साइंटिस्ट डीएम बनर्जी ने जोशीमठ को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस स्थिति के पीछे वहां हो रहे विकास को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विकास कार्य जैसे फोर लेन हाईवे निर्माण पूरे सिस्टम को कमजोर कर रहा है.


आपदा के पीछे विकास जिम्मेदार
एएनआई से बात करते हुए, बनर्जी ने कहा कि जोशीमठ मध्य हिमालय (Central Himalayas) का एक हिस्सा है. यहां की चट्टानें प्रीकैम्ब्रियन युग से हैं और क्षेत्र भूकंपीय क्षेत्र-4 का है. उन्होंने कहा कि जोशीमठ की मूलभूत समस्या यह है कि यह बहुत कमजोर जमीन पर स्थित है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जोशीमठ में आई इस आपदा के पीछे कहीं ना कहीं यहां हुआ विकास भी जिम्मेदार है. इसके अलावा लोगों को इस भूमि पर 3-4 मंजिल वाले घर नहीं बनाने चाहिए थे.

जोशीमठ की भौगोलिक स्थिति के बारे में डीएम बनर्जी ने बताया कि उत्तराखंड का आपदा झेल रहा शहर एक प्रमुख ढलान पर स्थित है. जो कि लगभग 6000-7000 साल पहले हुए भूस्खलन से निर्मित है. यहां तक की ये पूरी पर्वत श्रृंखला जहां भी माउंट हाउस है, वे उचित स्थिति में नहीं हैं.

इस वजह से आई आपदा
उन्होंने कहा कि जोशीमठ को एक बड़े शहर की तरह विकसित नहीं होना चाहिए था. जोशीमठ को पहले की तरह एक छोटा गांव जैसा ही रहना चाहिए था. अगर ऐसा रहा होता तो ऐसी नौबत नहीं आई होती. बता दें कि जोशीमठ की सड़कों, घर, ऑफिस, मैदान, होटल, स्कूल आदि में भूमि दरकने के कारण बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं.

Share:

Rajasthan: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, कई मंत्रियों के कट सकते हैं टिकट

Mon Jan 9 , 2023
जयपुर (Jaipur)। राजस्थान (Rajasthan) में इस साल विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने हैं। इसको लेकर सूबे में अभी से सियासी सरगर्मी देखी जा रही है। भाजपा (BJP) सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुट गई है तो दूसरी तरफ सूबे की सत्ता पर काबिज कांग्रेस (Congress) के सामने सरकार (Government) को बरकरार रखने की चुनौती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved