1. Land Sinking: जोशीमठ संकट पर सियासत! मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath Land Sinking) में जमीन धंसने का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) पहुंच गया है. ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Swami Avimukteshwaranand) ने इस मसले पर याचिका दाखिल की है. याचिका में प्रभावित लोगों (affected people ) को सहायता देने, उनकी संपत्ति का बीमा करवाने की मांग की गई है. याचिकाकर्ता ने नरसिंह मंदिर के अलावा आदि शंकराचार्य से जुड़ी प्राचीन जगहों के नष्ट होने का भी अंदेशा जताया है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की ओर से दायर इस याचिका में कहा गया है कि यह घटना बड़े पैमाने पर औद्योगीकरण के कारण हुई है और उत्तराखंड के लोगों को तत्काल आर्थिक सहायता और मुआवजा देने का अनुरोध किया गया है। याचिका में कहा गया, “मानव जीवन और उसके पारिस्थितिकी तंत्र की कीमत पर किसी भी विकास की आवश्यकता नहीं है और अगर ऐसा कुछ भी हो रहा है तो यह राज्य और केंद्र सरकार का कर्तव्य है कि इसे तुरंत रोका जाए।”
2. Metro Accident: मेक्सिको में दो मेट्रो ट्रेनों की भिड़ंत, एक की मौत, 57 घायल
मेक्सिको सिटी (Mexico City) में मेट्रो लाइन (metro line) 3 पर शनिवार को दो ट्रेनों (metro accident) के आपस में टकराने से एक व्यक्ति की मौत (one person death) हो गई, और 57 अन्य घायल हो गए। एल यूनिवर्सल ने मेक्सिको सिटी क्लाउडिया शिनबाउम की सरकार के प्रमुख का हवाला देते हुए ये जानकारी दी। मेट्रो ट्रेनों के बीच हादसा ला रजा और पोट्रेरो स्टेशनों (Raza and Potrero stations) के बीच हुआ। मेक्सिको स्थित समाचार पत्र एल यूनिवर्सल के अनुसार, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए क्लाउडिया शीनबाउम ने अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों और ट्रेन की टक्कर में मरने वाली युवती के परिजनों के साथ एकजुटता जताई। शिनबाउम के अनुसार, घायल हुए लोगों में ट्रेन का ड्राइवर सबसे गंभीर हालत में है। एल यूनिवर्सल की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन में फंसे चार लोगों को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्लाउडिया ने एक ट्वीट में घटना की जानकारी देते हुए कहा किमेट्रो लाइन 3 पर ट्रेनों और साइट पर आपातकालीन सेवाओं के बीच दुर्घटना हो गई। सरकार के सचिव, नागरिक सुरक्षा, व्यापक जोखिम प्रबंधन और मेट्रो के निदेशक मौके पर पहुंचे हैं। मैं रिपोर्ट कर रहा हूं और रास्ते में हूं। जल्द ही और जानकारी दूंगा।
3. यूपी विधानसभा के पूर्व स्पीकर पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, लंबे समय से थे बीमार
यूपी विधानसभा (UP Assembly) के पूर्व स्पीकर और पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी (Keshari Nath Tripathi) का 89 वर्ष की आयु में निधन (death) हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जानकारी के मुताबिक उन्होंने 8 जनवरी सुबह करीब 5 बजे अंतिम सांस ली. उनका घर पर चल ही इलाज चल रहा था. वह तीन बार विधानसभा अध्य्क्ष भी रहे. 10 नवंबर 1934 को उनका जन्म हुआ था. पं. केशरी नाथ त्रिपाठी अपने पिता की सात संतानों में चार बेटियों और तीन बेटों में सबसे छोटे थे. जानकारी के मुताबिक 30 दिसंबर 2022 को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, हालांकि उसके बाद 4 जनवरी को तबीयत में सुधार होने पर डिस्चार्ज होकर घर आ गए थे. वहीं पर उनका इलाज च रहा था. तबीयत में सुधार होने पर केशरी नाथ त्रिपाठी को आज ही लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया जाना था, लेकिन हार्ट अटैक आने से उनकी सांसें थम गईं. आज रविवार शाम 4:00 बजे प्रयागराज के रसूलाबाद घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
4. ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत को लेकर बड़ा दावा, प्रिंस हैरी पर लगा आरोप
बीते वर्ष सितंबर 2022 में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (British Queen Elizabeth II) की मौत (death) के कारणों का सनसनीखेज दावा सामने आया है, जिसमें प्रिंस हैरी (prince harry) को महारानी की मौत की वजह बताया जा रहा है। आखिर प्रिंस हैरी कौन हैं और महारानी की मौत से उनका क्या संबंध हो सकता है?…महारानी की मौत की असली वजहों को जानने के लिए आप भी बेताब होंगे। ब्रिटेन के शाही परिवार के सहयोगियों के इस दावे ने दुनिया भर में सनसनी पैदा कर दी है। आइए आपको बताते हैं कि प्रिंस हैरी कौन हैं और उनपर यह आरोप क्यों लगाया जा रहा है? दरअसल प्रिंस हैरी ने अपने नए संस्मरण में “स्पेयर” में ब्रिटेन के राजशाही परिवार को लेकर कई तरह का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि प्रिंस हैरी ने वर्ष 2020 में शाही जीवन त्याग दिया था और वह कैलिफोर्निया चले गए थे। उन्होंने अपने नए संस्मरण में कई तरह के आरोप शाही परिवार पर लगाया है। हालांकि शाही परिवार के सहयोगियों ने उनके संस्मरण में किए गए सभी दावों का शनिवार को खंडन कर दिया गया है। प्रिंस हैरी ने अपनी किताब में राजशाही पर भी निशाना साधा है और उसे ऐसी संस्था बताया, जो उनका समर्थन करने में विफल रही।
5. हिमाचलः सुक्खू सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार आज, ये 10 MLA बनेंगे मंत्री!
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सुविंदर सिंह सुक्खू कैबिनेट (Suvinder Singh Sukhu Cabinet) का आज पहला विस्तार होगा। रविवार सुबह कांग्रेस के 10 नेता कैबिनेट मंत्री (10 Leader Cabinet Minister) के रूप में शपथ ले सकते हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लिस्ट कांग्रेस आलाकमान को सौंप दी है। उन्हें बस सहमति का इंतजार है। कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों का कहना है कि शपथ लेने वाले नेताओं में भूतपूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) के बेटे और शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह, शिलाई से पांच बार के विधायक हर्षवर्धन चौहान और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक धनी राम शांडिल शामिल हैं। कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों ने यह भी बताया है कि जगत सिंह नेगी, चंदर कुमार और रोहित ठाकुर सहित पांच बार के सभी विधायकों के कल मंत्रियों के रूप में शपथ लेने की उम्मीद है। दिवंगत मंत्री जीएस बाली के पुत्र रघुबीर बाली के भी शपथ लेने की संभावना है।
6. चीन के जियांग्शी में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, 17 लोगों की मौत; 21 घायल
पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत (Jiangxi Province, East China) में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। अधिकारियों ने बताया, नानचांग काउंटी में एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 22 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया, हादसा एक बजे से ठीक पहले हुआ था। जांच में सामने आया है कि गाड़ी चलाते समय यहां लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कोहरे के कारण दृश्यता न के बराबर बची है, जिस कारण इस प्रकार के सड़क हादसे हो रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों को धीरे व सावधानी से चलने की सलाह दी है। इससे पहले सितंबर में चीन में हुए हादसे में 27 लोगों को मौत हो गई थी। हादसा दक्षिण-पश्चिमी गुइझोऊ प्रांत में हुआ था, जहां क्वारंटीन के लिए जा रही एक बस मोटरवे पर पलट गई थी।
7. दिल्ली में वीजा खत्म हो चुके तीन विदेशियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
भारत घूमने के बहाने से आया, कोई इलाज कराने ने नाम पर आया, तो कोई पढ़ाई की बात कह राजधानी दिल्ली (delhi) तक पहुंच गया। समय के साथ इनका वीजा तो खत्म (visa is over) हो गया, लेकिन इन्होंने अपने देश वापस जाने का नाम नहीं लिया। इन विदेशी नागरिकों ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों (of central agencies) की पकड़ से बचने के लिए दिल्ली के विभिन्न घने और बाहरी इलाकों को अपना ठिकाना बना लिया, लेकिन कानून के लंबे हाथों से ये बच नहीं पाए और पकड़े गए। जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिणी दिल्ली के राजू पार्क इलाके में वीजा एक्सपायर होने के बाद रह रहे तीन लोगों को गिरफ्तार करने गई नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम पर दक्षिण अफ्रीकी मूल के लोगों ने हमला कर दिया। इन लोगों ने पुलिस कस्टडी से कुछ आरोपी भी छुड़ा लिए। बाद में पुलिस टीम ने किसी तरह उन्हें फिर पकड़ा और थाने लेकर आई।
8. PMO पहुंचा जोशीमठ का मामला, PM मोदी के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में बैठक आज
धर्मनगरी जोशीमठ (Dharmanagari Joshimath) में भू-धसान का मामला प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के प्रधान सचिव पीके. मिश्रा की अध्यक्षता में रविवार को PMO में बड़ी होने वाली है. इस बैठक में जोशीमठ के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा. जोशीमठ संकट के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय में होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी के प्रधान सचिव पीके. मिश्रा के अलावा डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अफसर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. बता दें कि ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. शंकराचार्य जोशीमठ के लोगों के प्रति एकजुटा प्रदर्शित करने के लिए धर्मनगरी पहुंचे हैं. जोशीमठ में भू-धसान का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. शीर्ष अदालत में इसको लेकर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने जनहित याचिका दायर की है.
9. मेकर्स ने KGF चैप्टर 3 का किया ऐलान, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
सुपरस्टार यश (superstar yash) के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस को केजीएफ फ्रैंचाइज़ी (kgf franchise) के मेकर्स ने बड़ा तोहफा दिया है. केजीएफ चैप्टर 2 के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इसका तीसरा पार्ट भी ज़रूर आएगा. हालांकि मेकर्स ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा था. अब फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. केजीएफ को बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस होमबले फिल्म्स ने एलान किया है कि वो इसका तीसरा चैप्टर भी लेकर आएंगे. यश को जन्मदिन की बधाई देते हुए होमबले फिल्म्स ने ट्वीट किया, “केजीएफ चैप्टर 2 एक बहुत बड़ी फिल्म थी, जल्द एक और मॉन्स्टर आएगा इंतज़ार कीजिए. वो शख्स जिसने ख्वाब को आकार दिया और उसे इतना आगे लेकर आया. रॉकिंग स्टार यश आपको जन्मदिन की खूब सारी बधाई.” बता दें कि यश आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं.
10. बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज पर FIR दर्ज
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ट्विटर हैंडल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agarwal) की गिरफ्तारी के बाद से सपा कार्यकर्ता सड़कों पर हैं. इस बीच अब सपा की तरफ से भी यूपी बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज पर केस दर्ज कराया गया है. दरअसल, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (State President Naresh Uttam Patel) ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में शिकायत दी है. जिसमें उन्होंने यूपी बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ ऋचा राजपूत (Social Media Incharge Dr. Richa Rajput) पर डिंपल यादव के ट्विटर अकाउंट पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने मनीष जगन अग्रवाल को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है. समाजवादी पार्टी के टि्वटर हैंडल से की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज कराए गए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved