img-fluid

सिंधिया ने किया ग्वालियर में व्यापार मेले का शुभारंभ

January 08, 2023

ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ग्वालियर में आयोजित व्यापार मेले का शुभारंभ (opening of trade fair) किया. इस दौरान सिंधिया मेला घूमे व मेले में गराडू़ तलते हुए भी नजर आए. इतना ही नहीं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने यहां यप्पी गेम खेला. उन्होंने दो रिंग फेंक कर टारगेट को कवर करने का प्रयास किया लेकिन रिंग उस जगह नहीं गिरी जहां से वह इनाम जीत सकें. सिंधिया मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट (Lok Sabha seat) का प्रतिनिधित्व करते हैं और ग्वालियर राज घराने के हैं.

मेला घूमने के दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने मेले में चटपटे व्यंजनों का भी मजा लिया. एक फूड कार्नर पर सिंधिया ने पॉपकार्न लिया और उसका स्वाद चखा. पॉपकार्न खाते ही सिंधिया बोले मजा आ गया. केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के इस तरह मेला के शुभारंभ के बाद घूमने जाने से उनके समर्थकों का कहना है कि इस तरह उन्होंने उनके पिता माधवराव सिंधिया की याद दिला दी. वह भी इसी तरह मेला का लुफ्त लिया करते थे. माधवराव सिंधिया ग्वालियर के अंतिम महाराज थे. वह भी केंद्र सरकार में मंत्री रहे थे. 30 सितंबर 2001 में एक विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हुई थी.

 


ग्वालियर मेले के शुभारंभ करने के बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरा मेला घूमा. दुकानें देखी, लोगों से मिले. इतना ही नहीं एक दुकान पर पहुंचकर उन्होंने हलवाई के हाथों से झरिया ले ली और वह कढ़ाई में गराड़ू तलने लगे.सिंधिया का यह अंदाज मेले में हर कोई देख रहा था. सिंधिया मेले में लगे विभिन्न एम्पोरियम व दुकानों में भी पहुंचे और सभी को मेले की बधाई दी.

Share:

ठंड का प्रकोप: IMD ने इन पांच राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

Sun Jan 8 , 2023
नई दिल्ली। दिल्ली-उत्तरप्रदेश समेत कई राज्य ठंड के प्रकोप (cold snap) से कांप गए हैं। शीतलहर ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। दिल्ली में तो हर दिन ठंड के रिकॉर्ड (cold records) टूट रहे हैं। कोहरे के कारण धूप नहीं निकल रही, जिससे सर्दी और सितम ढा रही है। इस बीच भारतीय मौसम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved