सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में शनिवार को भारी बारिश (Heavy Rain) के साथ आए तूफानी मौसम से खतरा और बढ़ गया है. शहर की सड़कों पर बाढ़ आने, नदियों के उफान पर होने और मिट्टी धंसने का जोखिम और बढ़ता जा रहा है. शनिवार को ‘बे एरिया’ में भयंकर बारिश हुई. सोमवार को भी तूफान आने की आशंका है. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने उत्तरी और मध्य कैलिफोर्निया में 15 से 30 सेंटीमीटर तक बारिश होने की संभावना जताई है.
राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) ने लॉस एंजिलिस में सप्ताहांत में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है और सोमवार को तूफानी मौसम के साथ पर्वतीय क्षेत्र में 20 सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना है. कैलिफोर्निया में हाल ही में बारिश और तूफान के कारण हजारों घरों की बत्ती गुल हो गई थी, सड़कों पर बाढ़ आ गई थी और कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी.
सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में क्रिसमस के बाद से यानी 26 दिसंबर से 25 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हुई है, जबकि पूर्वी सिएरा में मशहूर स्की स्थल मैमथ माउंनटेन पर करीब 10 फीट तक स्नोफॉल हुई थी. बर्फीले तूफानों ने लोगों को घर में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. मौसमी तबाही की वजह से उत्तरी कैलिफोर्निया में मेंडोकिनो काउंटी में 34,000 से अधिक लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं. सड़क पर यातायात भी मुश्किल हो गया है. शनिवार को राष्ट्रीय मौसम सेवा ने चेतावनी दी कि अगर बारिश लगातार होती रही तो मध्य कैलिफोर्निया बाढ़ की चपेट में आ जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved