• img-fluid

    रेलवे स्टेशन से बच्च चोरी के मामले में जबलपुर के दंपत्ति को पकड़ा

  • January 08, 2023

    • बच्चा लेकर जाकर एक अन्य आरोपी को दिया जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया

    उज्जैन। विगत दिनों एक बच्चा चोरी हो गया था और जांच में पता चला था कि एक व्यक्ति ने चुराया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी कि जानकारी लगी कि जबलपुर निवासी दंपत्ति बच्चे को चुराकर ले गए थे और उन्होंने एक व्यक्ति को मेघनगर में बच्चा सौंप दिया था। पुलिस दोनों को पकड़ लाई है और उनसे उक्त व्यक्ति के बारे में पता लगा रही है।



    जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि बागपुरा निवासी वैष्णवी बैरागी का 24 दिसंबर को पति से झगड़ा हो गया था और वह अपने दो साल के बच्चे वंश को लेकर घर से निकल गई थी। रेलवे स्टेशन पर वह दूध की बॉटल धोने गई तभी उसका बच्चा गायब हो गया था और उसने बच्चा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें एक आरोपी बच्चा ले जाते हुए नजर आया। बाहर के फुटेज में आरोपी सड़क पर दिखा और इसके बाद आगे के फुटेज में नहीं दिखा। इस आधार पर पुलिस ने अनुमान लगाया कि आरोपी माल गोदाम से फिर ट्रेन में सवार होकर दाहोद तरफ चल गया। इस आधार पर पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई थीं। इधर चोरी गया दो साल का बच्चा वंश पुलिस को मेघनगर स्टेशन पर मिलने की सूचना मिली। पुलिस टीम वहाँॅ पहुँची तो बच्चा उज्जैन पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बच्चे के पास अपहरण करने वाला युवक एक चि_ी लिखकर छोड़ गया था जिसमें उसने लिखा है कि इसकी माँ ने मुझे प्यार में धोखा दिया है, उसने मुझे बच्चा सौंपकर अगले स्टेशन पर मिलने का वादा किया था लेकिन वह नहीं आई। अब मंै बच्चे को यहीं छोड़कर जा रहा हूँ और यह जिसे मिले, वह उज्जैन पहुँचा दे। जीआरपी थाने के प्रभारी राधेश्याम महाजन ने बताया कि बच्चा चोरी के आरोपी की तलाश के दौरान पता चला कि उज्जैन से जबलपुर निवासी दंपत्ति बच्चे को चुराकर ले गए थे और वे यहाँ आए दिन आते थे और उन्होंने उक्त बच्चा मेघनगर ले जाकर एक व्यक्ति को सौंपा था। इस आधार पर पुलिस दोनों पति-पत्नी को हिरासत में लेकर आ गई है और उनसे उक्त आरोप का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि दोपहर बाद मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

    Share:

    भागवत कथा में श्रीकृष्ण-रुकमणि प्रसंग...श्रद्धालु हुए भाव विभोर

    Sun Jan 8 , 2023
    उज्जैन। गाय माता की सेवा करने से पुण्य लाभ की प्राप्ति होती है। सदैव ब्राह्मण को यथाशक्ति दान देना चाहिए। यह बात राजीव गांधी नगर मैदान पर आयोजित भागवत कथा के दौरान बांके बिहारी मंदिर के पं. हरिनारायण शास्त्री ने व्यक्त किए। राज कछावा परिवार की ओर से आयोजित कथा का श्रवण करने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved