नई दिल्ली (Delhi)। भारत घूमने के बहाने से आया, कोई इलाज कराने ने नाम पर आया, तो कोई पढ़ाई की बात कह राजधानी दिल्ली (delhi) तक पहुंच गया। समय के साथ इनका वीजा तो खत्म (visa is over) हो गया, लेकिन इन्होंने अपने देश वापस जाने का नाम नहीं लिया। इन विदेशी नागरिकों ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों (of central agencies) की पकड़ से बचने के लिए दिल्ली के विभिन्न घने और बाहरी इलाकों को अपना ठिकाना बना लिया, लेकिन कानून के लंबे हाथों से ये बच नहीं पाए और पकड़े गए।
मीडिया खबरों की माने तो नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम कुछ अफ्रीकी मूल के आरोपियों को पकड़ने राजू पार्क गई थी। वहां अफ्रीकी मूल के 3 ऐसे लोगों को पकड़ा गया, जिनका वीजा एक्सपायर हो गया था। इसी बीच 100 अफ्रीकी मूल के लोग इकठ्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर तीनों आरोपियों को कस्टडी से छुड़ा लिया।
इसके बाद छुड़ाए एक आरोपी फिलिप को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद नेब सराय थाने और नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम गई और 4 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को पकड़ा गया। इसी बीच फिर से अफ्रीकी मूल के 200 नागरिक इकठ्ठा हो गए, लेकिन पुलिस टीम किसी तरह उन्हें लेकर थाने आ गई। इस मामले में पुलिस कानूनी कारवाई कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved