जकार्ता (Jakarta)। इंडोनेशिया (Indonesia) के पश्चिमी सुमात्रा प्रांत (Western Sumatra Province) में शनिवार को माउंट मारापी (mount marapi) में ज्वालामुखी का विस्फोट (volcanic eruption) हो गया। इससे आसपास के इलाकों में राख जमा हो गया। सेंटर फॉर वोलकेनोलॉजी एंड जियोलॉजिकल हैजर्ड मिटिगेशन के अनुसार, करीब 45 सेकेंड तक ज्वालामुखी से 300 मीटर ऊपर तक राख निकलता रहा।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, यह विस्फोट सुबह 6.11 बजे के करीब हुआ। विस्फोट के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में बालू और राख फैल गया। यह पर्वत समुद्र तल से 2,891 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है और यह 25 दिसंबर, 2022 से सक्रिय है। वर्तमान में, मारापी खतरे के मामले में दूसरे स्थान पर है। अधिकारियों ने पर्यटकों से ज्वालामुखी के वर्बीक क्रेटर से 3 किमी के दायरे में नहीं जाने की सलाह दी है।
मरापी पहाड़ के आसपास कई शहर और कस्बे स्थित हैं, जिनमें बुकीटिंग्गी, पदांग पंजंग और बटुसांगकर शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved