• img-fluid

    भोपाल: सिलेंडर फटने से झुग्गियों में लगी आग, मौके पर पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग

  • January 07, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) के अंतर्गत आने वाले नरेला विधानसभा (Narela Assembly) इलाके की झुग्गी झोपड़ियों में आग लगने की खबर है. सूचना मिलते ही मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) घटना स्थल पर तुरंत पहुंचे और वहां का जायजा लिया. मौके पर पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग ने परिवार को मदद का आश्वासन (assurance of help) भी दिया. इतना ही नहीं, अधिकारियों को सर्वे कर जल्द मुआवजा दिए जाने के लिए निर्देशित भी किया.

    आग लगने की वजह घर में सिलेंडर फटना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी कार्यकर्ताओं की तत्परता से आग पर तुरंत काबू पाया जा सका और किसी प्रकार के जन हानि नहीं हुई. अब स्थिति नियंत्रण में है. आग की लपटें तीन मकानों तक पहुंच गईं, जिससे हड़कंप मच गया. अफरातफरी के माहौल में आनंद नगर में हड़कंप मच गया. रहवासियों ने तत्काल इमरजेंसी फायर ब्रिगेड को फोन लगाकर बुलाया, जहां पर एक फायर ब्रिगेड से आग बुझ नहीं रही थी तो तत्काल दो फायर ब्रिगेड और बुलाए गए. तीनों फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया.


    इसी बीच चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को जैसे ही पता चला, तो वह खुद आनंदनगर पहुंचकर राजस्व विभाग के अमले को निरीक्षण करने के साथ तीनों परिवारों को राहत राशि देने के निर्देश जारी किए. वहीं, मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह भी कहा कि जो भी संभव मदद होगी परिवारों के लिए हम और हमारी सरकार खड़ी है हर संभव मदद होगी.

    गौरतलब है कि रमाकांत अपने परिवार के साथ अन्ना नगर में रहते थे. जिस वक्त यह हादसा हुआ, रामाकांत अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे. 12.00 बजे अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त घर पर कोई भी मौजूद नहीं था. रामाकांत के घर में लगी आग ने धीरे-धीरे तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आंनद नगर झुग्गी बस्ती होने की वजह आग तेजी से फैल गई थी.

    लेकिन, जब तक आग पर काबू पाते पूरे घर जलकर खाक हो गया था पीड़ितों के घर का सामान खा हो गया. वहीं, आग लगने से कोई भी घायल नहीं हुआ है. लेकिन घर में रखे सामान जलकर राख हो गए. पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मंत्री विश्वास सारंग ने पीड़िता परिवार को मदद का आश्वासन दिया है.

    Share:

    CM शिवराज ने किया खेलो इंडिया के शुभंकर मोगली का लोकार्पण, थीम सांग भी हुआ लॉन्च

    Sat Jan 7 , 2023
    भोपाल। मध्य प्रदेश खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 (Khelo India Youth Games-2022) के पांचवें संस्करण की मेजबानी (host the fifth edition) कर रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को शाम 6 बजे भोपाल के शौर्य स्मारक में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के शुभंकर मोगली का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved