जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने रिलायंस जिओ की 5 जी सर्विस (Reliance Jio’s 5G Service) का राजस्थान में जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में (In Rajasthan’s Jaipur, Jodhpur and Udaipur) शुभारंभ किया (Launched) । इस मौके कई केबिनेट मंत्री और विधायक भी शामिल हुए ।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा राज्य में 5G शुरू हो ना एक क्रांति है। इससे गवर्नेंस में फायदा है और लोगों का समय भी बचेगा। मैं इसके लिए रिलायंस जीयो को धन्यवाद देता हूं… सरकारी कंपनियों को पीछे नहीं रहना चाहिए, बीएसएनएल को भी आगे आना चाहिए । इस अवसर पर मंत्री शांति धारीवाल और प्रताप सिंह खाचरियावास भी मौजूग रहे।
टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जिओ ने शनिवार को 5जी की कॉमर्शियल लॉन्चिंग की । 5G टेक्नोलॉजी के मदद से बिना किसी रुकावट के हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे टेक्नोलॉजी जगत में एक क्रांति के रूप में देखा जा रहा है। कंपनी ने अभी मिल रही स्पीड से, 20-100 गुना ज्यादा स्पीड का दावा भी किया है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के नाथद्वारा में रिलायंस जिओ के चैयरमेन आकाश अंबानी ने अक्टूबर 2022 में 5जी सुविधा लॉन्च की थी। इसके साथ ही ये घोषणा भी की थी कि ये राजस्थान समेत देश के सभी हिस्सों में धीरे-धीरे शुरू कर दी जाएगी । पीएम मोदी ने भी IMC2022 कार्यक्रम के दौरान भी कहा था कि दिसंबर 2023 तक 5जी सेवाएं देश के हर हिस्से में पहुंच जाएगी। जानकारी के मुताबिक कमर्शियल 5G सर्विस की शुरुआत तो सात जनवरी से हो जाएगी, लेकिन इस सेवा को आम लोगों तक पहुंचने में फिलहाल समय लग सकता है।
5G सेवा की शुरुआत से कई फायदे होंगे। जिन शहरों में 5जी लॉन्चिंग हो रही है वे तेज स्पीड का इंटरनेट का यूस कर पाएंगे। इसके साथ नए आर्थिक अवसरों और सामाजिक लाभ मिलेंगे। यह राज्य के विकास की पारंपरिक बाधाओं को दूर करने, स्टार्टअप्स और व्यावसायिक उद्यमों की ओर से इनोवेशन को बढ़ावा देने के साथ-साथ ‘डिजिटल इंडिया’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। 5जी सुविधा से 2 जीबी तक की फ़िल्में 30 सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved