इन्दौर। इन्वेस्टर समिट और जी-20 के लिए पुलिस की तैयारियां पूण हो गई हैं। आज पुलिस एसपीजी के साथ एयरपोर्ट, बीसीसी सहित कई स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिहर्सल करेगी। यूं तो पुलिस पिछले कई दिनों से शहर में मॉक ड्रिल, चेकिंग, नाकाबंदी और होटल-लॉज में रूकने वालों की चेकिंग कर रही है, वहीं शहर में आने वाले सभी रास्तों पर चौकियां बनाई गई हैं। पुलिस की तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई हैं। एडिशनल कमिश्रर राजेश हिंगनकर ने बताया कि एसपीजी की टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं। उनके साथ आज पुलिस अधिकारियों की बैठक है, वहीं नेहरू स्टेडियम में पुलिस टीम को व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए जाएंगे।
इंदौर पुलिस को लगभग 7000 का बल मिल चुका है, वहीं वीवीआईपी और वीआईपी के लिए कई लग्जरी गाडिय़ां भी इंदौर पहुंच चुकी हैं। आज इंदौर पुलिस की टीम एयरपोर्ट, बीसीसी सहित ऐसे सभी स्थान जहां कार्यक्रम होना हैं या फिर वीआईपी रूकेंगे, वहां एसपीजी के साथ रिहर्सल करेगी। रूट मार्ग पर ही रिहर्सल की जाएगी। इंदौर पुलिस के लिए इस दौरान यातायात नियंत्रण एक बड़ी चुनौती है। इसको देखते हुए जहां बड़ी संख्या में यातायात मित्रों को शहर के प्रमुख चौराहों पर तैनात किया जाएगा, वहीं नवआरक्षकों को भी चौराहों पर यातायात व्यवस्था में लगाया जा रहा है। उनको इसके लिए अलग से एक कैप दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved