प्लाट बेचने वालों के नाम की जांच जारी नगर निगम ने कराई कार्रवाई
इन्दौर। भंवरकुआं क्षेत्र (Bhanwarkuan Area) में एक अवैध कॉलोनी (Illegal Colony) काटने के मामले में नगर निगम (Municipal Corporation) अधिकारी की शिकायत पर पुलिस (Police) ने कार्रवाई की है। भवन अधिकारी (Building Officer) प्रभात तिवारी झोन क्रमांक 18 कि शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है।
बताया जा रहा है कि चितावद में अवैध रूप से खसरा क्रमांक 97/ 8 /2 पर अभिनव नगर नाम की कॉलोनी काटकर लोगों को प्लाट बेचे गए। जिसमें नगर निगम द्वारा तय नियमों का पालन नही किया गया। प्लाट खरीदने वाले यहां मकान भी बना रहे है। उनके साथ भी कॉलोनाइजरों ने धोखाधड़ी की। जमीन की रजीस्ट्री हरिओम पिता रामबाबू, चंद्रकांता पति हरिओम शर्मा दोनों निवासी खातीवाला टैंक, संजना पति कैलाश चंद्र निवासी जानकी नगर, सरिता पति ज्ञानचंद कटारिया निवासी जानकी नगर और सतिश जायसवाल निवासी पालदा नाका नेमावर रोड का नाम अंकित है। जिसके चलते इन्हें आरोपी बनाया गया है। यह बात सामने आ रही है कि जिन्होंने कॉलोनी काटी और लोगों से लाखों रुपए लिए वे पर्दे के पीछे है। वो भी आने वाले दिनों में बेनकाब होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved