img-fluid

मेहमान ज्यादा, कुर्सियां हैं कम, पहले आओ- पहले पाओ का रहेगा फार्मूला

January 07, 2023

सभी की चाहत मोदी जी से मिलना और उनको सुनना…मंच के साथ मुख्य हॉल में 2200 कुर्सियां लगाईं, दो अन्य हॉल में स्क्रीन लगाकर भी बैठाएंगे अतिथियों को
इंदौर।  इस बार का प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan) अत्यंत सफल साबित हो रहा है, क्योंकि यह पहला मौका है जब साढ़े 3 हजार से अधिक प्रवासियों ने रजिस्ट्रेशन (Registration) करवाया। पिछला सम्मेलन कोविड (covid) के चलते वर्चुअल (Virtual) आयोजित करना पड़ा था। स्थिति यह है कि ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) के मुख्य हॉल में अधिकतम 2200 कुर्सियों को लगाया जा सका है, जबकि 3 हजार से अधिक अतिथि मौजूद रहेंगे। उसके अलावा जनप्रतिनिधियों, अफसरों, मंत्रियों से लेकर एसपीजी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी भी रहेगी, जिसके चलते पहले आओ – पहले पाओ का फार्मूला तय किया गया है।


यानी जो प्रवासी अतिथि पहले पहुंच जाएंगे उन्हें मुख्य हॉल में कुर्सी मिल जाएगी। अन्यथा अतिरिक्त लोगों को दो हॉलों में लगाई गई स्क्रीन पर बैठकर मुख्य समारोह देखना पड़ेगा। इंदौर पहुंच रहे सभी प्रवासी अतिथियों के साथ शहर के भी गणमान्य नागरिकों से लेकर अन्य की भी यही इच्छा है कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलें और उन्हें रूबरू सुनें भी। 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन का शुभारंभ मोदी जी करेंगे। मगर प्रशासन की परेशानी यह है कि सभी को मुख्य हॉल में नहीं बैठाया जा सकता, क्योंकि जगह ही कम है। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने मीडिया को आयोजन से संबंधित जानकारी दी। वहीं संभागायुक्त से पूछने पर उन्होंने पहले आओ पहले पाओ का ही फार्मूला बताया। यानी जो अतिथि पहले पहुंचेगा उसे ही मुख्य हॉल में जगह मिल सकेगी। आयोजन से जुड़ी अन्य जानकारी भी अधिकारियों ने दी। 66 देशों से तीन हजार से अधिक प्रवासियों ने इस आयोजन के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हैं।


होटलों में ठहरने वाले प्रवासियों को भी प्रशिक्षित गुरु करवाएंगे योग
नगर निगम ने होटलों में ठहरने वाले प्रवासी अतिथियों को भी योग करवाने की व्यवस्था की है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा अभी रोजाना विभिन्न वार्डों में योग करवाया जा रहा है। वहीं प्रशिक्षित गुरुओं के जरिए जिन 37 चयनित होटलों में ये अतिथि ठहरे हैं वहां पर योग की व्यवस्था करवाई गई है। अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि प्रत्येक होटल के लिए योग प्रशिक्षक की लिस्ट तैयार कर ली गई है।


लंदन के डिप्टी मेयर पहुंचे स्वदेशी मेले में
विश्वम् स्वदेशी महोत्सव का आयोजन भी इस अवसर पर किया जा रहा है। ग्रामीण हाट बाजार में 6 से 13 जनवरी तक यह महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसका शुभारंभ कल संस्कृति व पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और लंदन के डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल ने किया। उन्होंने इंदौर की स्वच्छता और मेजबानी की प्रशंसा भी की व कहा कि मैं यहां पर मेहमान नहीं हूं बल्कि मेजबान ही हूं और सारे प्रवासी जीवित सेतु का काम दुनियाभर में कर रहे हैं।

Share:

थाने में जब्त गाड़ी छुड़ाने के लिए परिसर में घुसा, मौत आ गई

Sat Jan 7 , 2023
इन्दौर।  कहते है मौत (death) कब कैसे और कहां आ जाए, इसका कोई भरोसा नहीं। एक शख्स की गाड़ी पुलिस (police) ने पकड़ ली थी। जिसे वह छुड़ाने के लिए थाने गया और वहीं गश खाकर गिर पड़ा। उसकी वहीं मौत (death)  हो गई। दरअसल 42 साल के अमजद पिता युसूफ को एंबुलेंस की मदद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved