• img-fluid

    नगरपालिका उपलब्ध कराई लकड़ी, ठंड से फसलों में वृद्धि

  • January 07, 2023

    • कड़ाके की सर्दी में बांटे वार्ड 15 के गरीबों को बांटे कंबल

    सिरोंज। इस समय रात का तापमान 4 से 5 डिग्री पर पहुंच रहा है, दिन में टेंपरेचर 10 डिग्री से लेकर 11 डिग्री के बीच में बना हुआ है ।इस समय कप कपा देने वाली सर्दी का सितम जारी है इससे बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं दिन में सर्दी से बचने के लिए जगह जगह आग जलाकर हाथ सेकते हुए लोग नजर आते हैं धूप भी अच्छी लग रही है। वहीं रात्रि में जब तापमान 4 से 5 डिग्री पर पहुंचता है तो उस समय सर्दी से बचना सबसे कठिन काम हो रहा है। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी गरीब और असहाय वर्ग के लोगों को झेलनी पड़ रही है उनकी मदद करने के लिए सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए इसी क्रम में हर साल वार्ड 15 के पार्षद प्रतिनिधि तोष मंणी पंथी के द्वारा अपने वार्ड के कई गरीब व्यक्तियों को सर्दी से बचने के लिए कंबल का वितरण किया जाता है इस साल भी उनके द्वारा ठंड से बचने के लिए लोगों को कंबल प्रदान किए गए। दूसरी ओर नगर पालिका सीएमओ प्रदीप भदौरिया ने बताया कि सर्दी से बचने के लिए लोगों को आग जलाने के लिए लकड़ी उपलब्ध करवाई जा रही है बेसहारा लोगों को रुकने के लिए इंतजाम किए गए हैं। जहां पर खाने-पीने से लेकर गर्म कपड़ों के इंतजाम भी किया गया है ।जिनके पास सर्दी से बचने के लिए कोई उपाय नहीं है वहां नगर पालिका द्वारा बनाए गए अस्थाई का सहारा ले सकते हैं। इस समय सर्दी ऐसी पढ़ा रही है उससे बचना बहुत मुश्किल हो रहा है आने वाले दिनों में इसी तरह सर्दी का कहर जारी रहने की उम्मीद मौसम विभाग के द्वारा जाहिर की ग है।



    फसलों में आई रौनक
    ठंड से फसलों में जरूर रौनक देखने को मिल रही है सर्दी की वजह से जो फसलें पहले ग्रोथ नहीं कर रही थी उनमें एकदम से वृद्धि होने लगी है। जनवरी शुरू होते ही सर्दी का दौर प्रारंभ होने से फसलों में भी फायदा हुआ है कृषि विभाग के द्वारा किसानों को पाले से फसलों को बचाने के लिए खेतों की मेढो पर आग जलाने की व्यवस्था आदि करने की सलाह भी दी जा रही है वैसे अभी फसलों में सर्दी से नुकसान नहीं होगा फायदा होता हुआ जरूर दिखाई दे रहा है। पर आने वाले कुछ दिनों के बाद सर्दी कम होती है तो कोई बात नहीं नहीं तो फसलों में नुकसान होने की संभावना भी पाला पडऩे के कारण हो सकती है ।अभी फसलों में फूल आना प्रारंभ हुआ है इसकी वजह से नुकसान की उम्मीद कम है पर शीतलहर की वजह से सर्दी जरूर लोगों का खून जमाने का काम करें इसीलिए आवश्यकता होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकले।

    गर्म कपड़ों की बढ़ी मांग
    ठंड का सितम प्रारंभ होते ही गर्म कपड़ों की मांग जरूर बाजार में एकदम से बढ़ गई है सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें इन दिनों बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री भी तेज हो गई है ।मांग बढ़ते ही कई दुकानदारों के द्वारा गर्म कपड़ों की कीमतों में वृद्धि कर दी है वैसे ही महंगाई की मार हर चीज पर बढ़ रही है ऐसे में और दाम बढ़ते हैं तो मध्यमा तथा गरीब वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से परेशानी जरूर उठानी पड़ेगी पर मजबूरी में ठंड से बचने के लिए लोग अपने अपने बजट के हिसाब से गर्म कपड़े खरीदने रहें हैं।

    Share:

    रामवीर को टपका देता हूं, मुझे पैसों की जरूरत है...

    Sat Jan 7 , 2023
    एसआई रामवीर सिंह का मर्डर करने की साजिश, पुलिसकर्मियों का ऑडियो वायरल, पुलिस के बड़े अफसर जुटी जांच में गुना। फरार आत्माराम पारदी प्रकरण के मामले में जहां आत्माराम की पत्नी मरजीना लिया वीडियो जारी कर कहा कि उसका पति जम्मू से गायब हुआ है उसका आवेदन गुना ग्वालियर की कोर्ट में भी मरजीना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved