द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के बाद पूरी दुनिया में पहचान बना चुके बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) अब सच्ची कहानी पर आधारित एक ऐसी फिल्म ला रहे हैं, जिसमें रियल वॉरियर्स (real warriors the) दिखाई देंगे। ‘द वैक्सीन वॉर’ उन भारतीय वैज्ञानिकों की फिल्म है, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान दिन-रात एक करके वैक्सीन बनाकर लाखों-करोड़ों लोगों की जान बचाई।
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों के साथ दिखाई दे रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री पल्लवी जोशी भी नजर आ रही थी। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘द वैक्सीन वॉर’ के सेट से। स्वतंत्रता दिवस 2023 । वीडियो में फिल्म के कलाकारों के साथ फिल्म मेकर को कई नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। अब उन्होंने जानकारी दी है कि वे ‘द वैक्सीन वॉर’ के नाम से सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म ला रहे हैं। बता दें कि ‘द वैक्सीन वॉर’ उन भारतीय वैज्ञानिकों की कहानी है जिन्होंने अपने देशवासियों की जिंदगी बचाने के लिए दिन रात काम किया।
‘द वैक्सीन वॉर’ 15 अगस्त, 2023 को 11 भाषाओं में रिलीज होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि द कश्मीर फाइल्स की तरह यह फिल्म भी पूरी दुनिया में अपनी पहचान कायम करने में सफल होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved