• img-fluid

    MP के जबलपुर में ऑस्ट्रेलिया से आई महिला कोरोना पॉजिटिव

  • January 06, 2023

    जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला अपने दो बच्चों के साथ ऑस्ट्रेलिया से मुंबई (Australia to Mumbai) आई थी. जिसके बाद मुंबई से जबलपुर पहुंची है. 3 दिनों से लगातार पड़ रही ठंड के चलते सर्दी खांसी होने पर अपने पति के साथ अस्पताल में आकर कोरोना टेस्ट (Corona test) कराया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. जबकि उसके पति का रिपोर्ट निगेटिव आया है.

    बता दें कि जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि महिला कोरोना के नये वेरिएंट (corona new variants) से संक्रमित है, या नहीं. स्वास्थ्य विभाग ने महिला को घर में आइसोलेट किया गया है. साथ ही महिला का सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट के लिए ग्वालियर भेज दिया है. संचालक संजय मिश्रा ने बताया कि जबलपुर के उखरी में अपने माता-पिता के घर आई. महिला कोरोना पॉजिटिव आई है. अब उसे के बच्चों के साथ उसके माता-पिता का भी कोई टेस्ट कराया जाएगा.


    गौरतलब है कि पिछले दिनों भी एक अमेरिका से आई कोरोना पॉजिटिव निकली थी. जिसका दोबारा टेस्ट कराया गया था. कोरोना संक्रमित महिला 23 दिसंबर को अमेरिका से दिल्ली पहुंची थी. इसके बाद आगरा होते हुए, वे अपने पिता के साथ जबलपुर पहुंची थी. हालांकि बाद में जब महिला का टेस्ट कराया गया तो रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

    कोरोना के नए वेरिएंट से पूरे विश्व में खलबली मची हुई है. वहीं विदेशों से लौटने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 11 सब-वेरिएंट मिल रहे है. इनमें सबसे ज्यादा मामले XBB और BQ.1.1 सब लीनिएज के हैं. इसके अलावा CH1.1, CH.1.1.1, BF.7.4.1, BB3, BQ1.122, BQ 1. 1.5 और BA.5, BQ 1.1 के लक्षण भी संक्रमितों में देखने को पाये गए हैं. वहीं एक्सपर्ट का मानना है कि इन वेरिएंट पर भारतीय टीके का असर काफी ज्यादा प्रभावी है. इन वेरिएंट्स का संक्रमितों पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला है.

    Share:

    इंदौर DAVV के छात्र को नीदरलैंड्स में मिला सबसे बड़ा सैलरी पैकेज

    Fri Jan 6 , 2023
    इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) के छात्र दुनियाभर में नाम रोशन कर रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण हैं साहिल अली। साहिल को नीदरलैंड्स (netherlands) की एक कंपनी के द्वारा एक करोड़ 13 लाख का सालाना पैकेज मिला है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के छात्र साहिल ने इस उपलब्धि से सबसे बड़े पैकेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved