• img-fluid

    इंदौर स्वागत के लिए तैयार, आयोजन स्थल पर मची भागमभाग

  • January 06, 2023

    – विशाल मंच के साथ प्रदर्शनी स्थल सहित अन्य काम कल तक होंगे पूरे

    – लगातार ब्रांडिंग भी जारी… निगमायुक्त ने संभाल रखा है मुस्तैदी से मोर्चा

    इंदौर। 8 से 12 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की शहरभर में धूम तो मची ही है, वहीं अगवानी के लिए तैयार भी हो गया है। आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर अवश्य भागमभाग मची है और सारे काम अब फुर्ती से समेटने के प्रयास किए जा रहे हैं। विशाल मंच निर्माण के साथ प्रदर्शनी स्थल के अलावा जो काम शेष रह गए हैं उन्हें कल तक पूरा किया जाएगा। चारों तरफ ब्रांडिंग का काम भी लगभग पूरा हो गया है। वहीं अब मिनट-टू-मिनट आयोजन की बारीकी से समीक्षा की जा रही है।


    इस पूरे आयोजन की बागडोर निगमायुक्त प्रतिभा पाल के पास है, जो मुस्तैदी से सुबह से लेकर देर रात तक मोर्चा संभाले हुए है। एयरपोर्ट से लेकर बापट चौराहा, एबी रोड, रिंग रोड सहित शहरभर में हो रहे सौंदर्यीकरण कार्यों के साथ-साथ ब्रिलिंयट कन्वेंशन सेंटर में चल रही तैयारियों की लगातार समीक्षा निगमायुक्त द्वारा की जा रही है। वहीं सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई और दरोगा को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। वहीं बायो गैस सीएनजी प्लांट पर भी प्रवासी अतिथियों का आगमन होगा। वहां भी व्यवस्थाएं की जा रही है। ब्रिलियंट, प्रदर्शनी, विशाल मंच सहित बचे काम आज-कल में पूरे होंगे।

    एक हजार ट्रैफिक मित्र भी तैयार… दूसरा रोबोट भी लगा

    शहर में 5 दिन तक होने वाले दोनों बड़े आयोजनों के लिए यातायात दुरुस्त रखने के लिए एक हजार ट्रैफिक मित्र तैयार किए गए हैं, जो 55 चौराहों पर तैनात रहेंगे। कल से ये ट्रैफिक मित्र मोर्चा संभालेंगे। वहीं कल दूसरा रोबोट भी ब्रिलियंट कन्वेंशन के पीछे स्थित चौराहा पर लगाया गया। 4 लाख रुपए की लागत से इस रोबोट को एक्रोपॉलिसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च ने तैयार किया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और परिषद् सदस्य राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल सहित निगम अधिकारियों ने कल इसका लोकार्पण भी किया। पहला रोबोट रिंग रोड स्थित चौराहा पर वर्षों पहले लगाया गया था।

    Share:

    मंदिर के गुंबद से टकराकर टुकड़े-टुकड़े हुआ विमान

    Fri Jan 6 , 2023
    रीवा में विमान हादसा… पायलट की मौत रीवा।  मप्र (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में देर रात एक प्रायवेट ट्रेनी विमान (private trainee aircraft) मंंदिर (temple) के गुंबद से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved