• img-fluid

    कड़ाके की सर्दी से ठिठुरा मप्र, भोपाल में 10 जनवरी तक 8वीं तक स्कूलों की छुट्टी

  • January 06, 2023

    भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों कड़ाके की सर्दी (cold winter) पड़ रही है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को सुबह से दोपहर तक घना कोहरा (heavy fog) छाया रहा और दिनभर चली सर्द हवाओं (cold winds) ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। लोग दिन में भी कांपते नजर आए। शीत लहर और ज्यादा ठंड को देखते हुए भोपाल और इंदौर समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है। भोपाल में कलेक्टर अविनाश लवानिया (Collector Avinash Lavania) ने 6 जनवरी से 10 जनवरी तक नर्सरी से 8वीं तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों (private and government schools from nursery to 8th) में छुट्टी घोषित (Holiday declared) की है, जबकि इंदौर में 6 से 9 जनवरी तक नर्सरी से 8वीं तक कक्षाओं की छुट्टी रहेगी।


    गुरुवार को मध्य प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री नौगांव (छतरपुर) में दर्ज किया गया, जबकि दतिया, खजुराहो, ग्वालियर में रात का पारा 4 डिग्री और इससे नीचे रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश के 7 शहरों को छोड़ बाकी सभी में 10 डिग्री से नीचे तापमान रहा है। भोपाल-इंदौर के अलावा, बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल ने भी ठंड को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल का समय सुबह 9 बजे से करने के आदेश दिए हैं। सीहोर में तेज ठंड के कारण 6 और 7 जनवरी को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। विदिशा में भी नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 6 और 7 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है।

    दरअसल, मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बीते चार दिनों से 15-20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही हैं। इससे तापमान में गिरावट हो रही है और लोग दिन में भी कांपने को मजबूर हैं। रात में लोग घरों में दुबक जाते हैं और सड़कें सूनसान हो जाती हैं। भोपाल मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि उत्तरी इलाकों से हवा के साथ कोहरा आ रहा है। इस कोहरे में पानी की बूंदें भी हैं। तेज हवा के कारण ये पेड़, पौधों, वाहनों या घास पर गिर रही हैं। खेतों में गेहूं ओर चने की फसल लगी है। इनकी सिंचाई के कारण ठंडक और बढ़ रही है। इसी वजह से दिन में भी ज्यादा ठंडक बनी हुई है।

    मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, मंडला और बैतूल में मावठा गिर सकता है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में बादल रह सकते हैं। हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो 7 जनवरी से नया सिस्टम एक्टिव होगा। पश्चिमी हवाएं ईरान, इराक से अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते भारत के उत्तरी इलाकों में प्रवेश करेंगी। यहां से नमी भरी ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में आएंगी। इसके कारण 7 और 8 जनवरी को बादल छाने से दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी। इनके जाते ही तेजी से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्र में पेयजल प्रबंध और स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में हुई अच्छी प्रगति: शेखावत

    Fri Jan 6 , 2023
    – जल जीवन मिशन के कार्यों में अधिक तेजी लाएंगे : शिवराज भोपाल (Bhopal)। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की कल्पना के अनुसार जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के कार्यों का मध्यप्रदेश में बेहतर क्रियान्वयन हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved