• img-fluid

    Gold-Silver Price Today: सोने की और बढ़ी चमक, चांदी थोड़ी फीकी; फटाफट जान लें आज की कीमत

  • January 05, 2023

    नई दिल्ली: सोना नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है. नए साल की शुरुआत के साथ सोने की कीमत अब सातवें आसमान की ओर बढ़ रही हैं. गुरुवार 5 जनवरी को भी बाजार में सोने की कीमत में मामूली तेजी देखने को मिली. सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो चांदी के भाव में थोड़ी कमी देखने को मिली. चांदी 500 रुपये प्रति किलो तक टूटा. बता दें कि सोने चांदी का भाव हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.

    सर्राफा बाजार में 5 जनवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 150 रुपये का तेजी आई, जिसके बाद सोने की कीमत 52200 रुपये हो गई. इसके पहले 4 जनवरी को इसकी कीमत 600 रुपये के उछाल के बाद 52050 रुपये हो गई थी. वहीं 3 जनवरी को इसकी कीमत 51450 रुपये थी. इसके पहले 2 जनवरी को इसका भाव 51700 रुपये था. 1 जनवरी को भी सोने की यही कीमत थी. इसके पहले 31 को सोने की कीमत 51450 रुपये थी.


    22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो उसकी कीमत अब 58 हजार के पार पहुंचने जो बेकरार है. 4 जनवरी को इसकी कीमत 57710 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. सर्राफा कारोबारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोने चांदी के भाव में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. उम्मीद है कि आने वाले सीजन में इसमें थोड़ी कमी हो सकती हैं.

    सर्राफा बाजार में बात यदि चांदी के कीमत की करें गुरुवार को इसके कीमत में 500 रुपये की कमी आई,जिसके बाद चांदी की कीमत 75000 रुपये प्रति किलो हो गई. इसके पहले 4 जनवरी को इसकी कीमत 75500 रुपये प्रति किलो थी. वहीं 3 जनवरी को चांदी की कीमत 74500 रुपये थी. इसके पहले 2 जनवरी को इसका भाव 74300 रुपये था. 1 जनवरी को भी चांदी की यही कीमत थी. इसके पहले 31 दिसम्बर को चांदी 74500 रुपये, 30 दिसम्बर को 74000 रुपये और 29 दिसम्बर 74600 रुपये प्रति किलो थी.

    Share:

    नए साल में डॉक्टरों और दवा कंपनियों के गठजोड़ पर मोदी सरकार करने जा रही है सख्ती

    Thu Jan 5 , 2023
    नई दिल्ली: मोदी सरकार (Modi Government) नए साल में मार्केटिंग के नाम पर दवा कंपनियों और डॉक्टरों के बीच होने वाले सांठ-गांठ (Pharmaceutical Companies and Doctors Nexus) पर अब सख्त रुख अख्तियार करने जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की मानें तो इन कंपनियों को अब डॉक्टरों को दिए जाने वाले गिफ्ट (Gift) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved