img-fluid

MP: आंगनबाड़ी की सब्जी में मिला मांस का टुकड़ा, SDM ने दिए जांच के आदेश

January 04, 2023

रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन (Raisen) की एक आंगनवाड़ी में आलू टमाटर की सब्जी (potato tomato curry) में मांस का एक टुकड़ा मिला. जिसके बाद हंगामा हो गया और इस घटना के बाद बच्चे बिना खाना खाए (without eating) ही वापस घर लौट गए और जब इस चीज की जानकारी उनके माता-पिता को लगी तो उन्होंने इसके लेकर विरोध प्रदर्शन (Protest) किया. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम (SDM) ने भी घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

बता दें कि यह घटना रायसेन जिले के मढ़ईपुरा के वार्ड नंबर 3 के आंगनबाड़ी नंबर-1 में हुई.इस आंगनबाड़ी केंद्र में 40 बच्चे आते हैं.इसी अगंबाड़ी में मंगलवार सुबह आलू-टमाटर की सब्जी में मांस का टुकड़ा मिला. यह सब्जी बच्चों को मध्यान्ह भोजन में दी जा रही थी.घटना के बाद एसडीएम एलके खरे खरे मौके पर पहुंचे और जांच की.साथ ही उन्होंने पंचनामा बनाकर महिला एवं बाल विकास अधिकारी दीपक संकत को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

वहीं इस पूरे मामले को लेकर हुए विवाद के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तरन्नुम खान का कहना है कि आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए खाना मां भवानी समूह द्वारा पहुंचाया जाता है क्योंकि खाने में मांस का टुकड़ा मिला था.इसलिए आधे बच्चों को ही खाना दिया गया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने ये भी बताया कि पर्यवेक्षक सुनीता रजक को घटना की जानकारी दे दी गयी है.


इस मामले में स्वयं सहायता समूह, जय मां भवानी समूह के निदेशक अशोक नाविक का कहना है कि हमारा खाना 3 आंगनबाड़ी केंद्रों में जाता है, जिसमें वार्ड नंबर 11 और 15 की आंगनबाड़ी नंबर 1-1 शामिल है. साथ ही हमारा खाना वार्ड नंबर 3 की आंगनवाड़ी में जाता है. उन्होंने आगे कहा कि जिस आंगनबाड़ी से शिकायत मिली है, उससे बार-बार इस तरह की शिकायतें आती रहती हैं और इस संबंध में हमने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से कहा था कि वह भोजन की जांच करें और कॉपी में कमेंट भी लिखें. कुछ दिनों तक उन्होंने ऐसा किया, लेकिन फिर छोड़ दिया.वह आंगनवाड़ी देर से पहुंचती है. इस वजह से वो खाने को चेक नहीं करती और अपनी गलती मानने की बजाय, हमारे ऊपर इल्जाम लगा रही हैं.दूसरी आंगनबाड़ी में भी यही खाना भेजा जाता है, लेकिन वहां से कभी कोई शिकायत नहीं आई.

Share:

पुलिस ने जमकर लाठियां चलाईं पटना में बीएसएससी अभ्यर्थियों पर

Wed Jan 4 , 2023
पटना । बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) अभ्यर्थियों पर (On Candidates) पटना में (In Patna) पुलिस (Police) ने जमकर लाठियां चलाईं (Fiercely Lathicharged) । बीएसएससी की तृतीय स्नातक स्तर की प्राथमिक परीक्षा (पीटी) के प्रश्न पत्र आउट होने के बाद पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे अभ्यर्थियों ने बुधवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved