• img-fluid

    घाटी में मिली चुनौती से बौखलाए आतंकी, जम्मू में टारगेट किलिंग की नई साजिश

  • January 04, 2023

    श्रीनगर (Srinagar)। आतंकी (terrorists) खुद को कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में मजबूत बनाए रखने के साथ जम्मू में नया ठिकाना बना रहे हैं। घाटी में सुरक्षाबलों से मिल रही चुनौती (Challenge from security forces) के बाद बौखलाए दहशतगर्दों ने यह नई साजिश रची है। इसके तहत जम्मू ( Jammu) में लक्षित हमले बढ़ाने (Increase in targeted attacks) की फिराक में हैं। सभी एजेंसियां मिलकर इस आतंकी साजिश से निपटने की रणनीति बना रही है।

    एक अधिकारी ने कहा कि पिछले दिनों गृह मंत्रालय में सुरक्षा को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक में भी आतंकियों द्वारा जम्मू को नया निशाना बनाए जाने की साजिश पर सुरक्षा रणनीति को लेकर चर्चा हुई। अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए रणनीति बदली है। उन्होंने अपेक्षाकृत सुरक्षित माने जाने वाले जम्मू में लक्षित हमले को अंजाम देकर दहशत फैलाने का प्रयास किया है। साथ ही वे घाटी से हटकर नया ठिकाना बनाने की जुगत में भी हैं।


    सूत्रों ने कहा, लगातार हुईं आतंकी गतिविधियां, एनकाउंटर और हमले इस ओर संकेत कर रहे हैं कि आतंकवादियों का रुख जम्मू की ओर हो गया है। सूत्रों का कहना है कि आतंकी लगातार नए ठिकाने तलाश रहे हैं, क्योंकि कश्मीर के उनके गढ़ में भी सुरक्षाबल दबदबा बनाकर आतंकियों को ढेर कर रहे हैं।

    इन हमलों से संकेत
    सूत्रों का कहना है कि आतंकियों ने राजौरी जिले में एक जनवरी को खुलेआम गोलीबारी की, उसके ठीक दूसरे दिन सोमवार को उसी इलाके में आईईडी धमाका हुआ। यह सब आतंकियों के जम्मू में सक्रिय होने के संकेत हैं।

    जम्मू में अभियान तेज
    घाटी की तुलना में सुरक्षा बल जम्मू में बहुत कम ऑपरेशन चलाते रहे हैं लेकिन पिछले 15 महीनों में जवानों ने यहां सघन तलाशी अभियान चलाया है। इस दौरान सैन्य अधिकारियों सहित 10 जवानों की मौत हो चुकी है। जम्मू में जवान लगातार हथियार, विस्फोटक, ग्रेनेड, आईईडी, आरडीएक्स सहित कई चीजें जब्त कर रहे हैं।

    सुरक्षाबलों की चिंता बढ़ी
    सूत्रों ने कहा, अभी तक जम्मू सेफ-जोन माना जाता था। पर्यटक, स्थानीय नागरिक और कश्मीरी पंडित यहां पूरी तरह सुरक्षित माने जाते थे। लेकिन, आतंकियों का रुख इस तरफ होने से सुरक्षाबलों की चिंता बढ़ गई है।

    Share:

    पाकिस्तान में गरमाया honey trap case, पूर्व सैन्य अधिकारी के बयान पर भड़कीं अभिनेत्रियां

    Wed Jan 4 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। पाकिस्तान (pakistan) की कुछ फेमस अभिनेत्रियां (famous actresses) इन दिनों पड़ोसी मुल्क में मीडिया की सुर्खियां बनी हुईं हैं। इसकी वजह हैं, वहां की सेना के एक पूर्व अधिकारी आदिल राजा द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप। आदिल राजा इस समय एक यूटयूब चैनल (youtube channel) चलाते हैं, जिसके लगभग 3 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved