डेस्क: जयदेव उनादकट का क्रिकेट करियर पिछले तीन महीनों में पूरी तरह बदल गया है. इस खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट में धूम सी मचाई हुई है. फिलहाल जयदेव उनादकट रणजी ट्रॉफी में अपनी घातक गेंदबाजी की वजह से सुर्खियों में हैं. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने दिल्ली के खिलाफ महज 39 रन देकर 8 विकेट चटकाए. उनादकट के दम पर सौराष्ट्र ने दिल्ली को पहली पारी में सिर्फ 133 रनों पर ढेर कर दिया.
बता दें दिल्ली की टीम एक समय 10 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन ऋतिक शौकीन ने नाबाद 68 रन बनाकर अपनी टीम को किसी तरह 100 के पार पहुंचा दिया. हालांकि इस मुकाबले में पूरी तरह जयदेव उनादकट का जलवा रहा. इस तेज गेंदबाज ने दिल्ली की मजबूत बैटिंग लाइनअप को अपनी स्विंग से तहस-नहस कर दिया. उनादकट ने पहले ही ओवर में हैट्रिक झटकी और महज 12 गेंदों में उन्होंने फाइव विकेट हॉल पूरा किया. आइए आपको बताते हैं पिछले 3 महीने में इस गेंदबाज ने क्या कुछ हासिल किया है.
उनादकट की जय-जय
उनादकट ने रचा इतिहास
रणजी ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने पहले ही ओवर मे हैट्रिक झटकने का काम किया. वो पहले खिलाड़ी हैं जिसने ये कारनामा किया है.दिल्ली के खिलाफ महज 39 रन देकर 8 विकेट लेकर उनादकट ने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया. बता दें जयदेव उनादकट से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने का कारनामा इरफान पठान ने किया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में ये कारनामा किया था. दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और दोनों स्विंग पर निर्भर करते हैं. पठान तो संन्यास ले चुके हैं लेकिन उम्मीद है कि उनादकट आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved