डेस्क। शाहरुख खान की फिल्म दीवाना का एक गाना है- ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं….। इस फिल्म में यह गाना तो शाहरुख ने दिव्या भारती के लिए गाया था। लेकिन इस समय यह गाना सलमान खान के एक फैन पर एकदम फिट बैठ रहा है। जो कि जबलपुर मध्यप्रदेश से साइकिल चलाकर अपने पसंदीदा स्टार सलमान खान से हजारों किलोमीटर दूर मिलने पहुंच गया। अब सलमान भाईजान से इस मुलाकात की तस्वीर फैंस का दिल जीत रही है।
बॉलीवुड सितारों को लेकर फैंस की खूब दीवानगी देखी जाती है। वह अपने फेवरेट स्टार के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहने वाले सलमान खान के इस फैन ने भी कुछ ऐसा ही कर डाला है। जबलपुर के इस फैन ने खुद को सलमान खान का दीवाना बताया है। इस फैन ने सलमान से मुलाकात के लिए करीब 1100 किलोमीटर की यात्रा साइकल से ही तय कर डाली। फैन का लक था कि जिस समय वह सलमान खान के घर के बाहर पहुंचा, तब एक्टर अपने घर पर ही मौजूद थे। इस फैन को आखिरकार सलमान से मिलने और उनसे बातचीत का एक शानदार मौका भी मिल गया।
सोशल मीडिया पर सलमान खान के साथ इस फैन की तस्वीर वायरल हो रही है। इस फोटो में सलमान फैन की साइकिल थामे नजर आ रहे हैं, जिसपर बीइंग ह्यूमन लिखा हुआ है। इस साइकल के हैंडल के सामने लिखा है- चलो उनको दुआएं देते चलें, जबलपुर से मुंबई दीवाना मैं चला। इस तस्वीर पर कैप्शन लिखा है- जबलपुर के रहने वाले समीर 1100 किलोमीटर साइकल चलाकर मुंबई मेगास्टार सलमान खान से मिलने पहुंचे हैं। इस पोस्ट पर सलमान के बाकी फैन्स जमकर प्यार लुटाते दिख रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved