इंदौर। एक अगरबत्ती कारखाने में भीषण आग लग गई। सुबह-सुबह वहां से निकले दूधवाले ने कारखाने के मालिक को इसकी सूचना दी।
छोटा बांगड़दा में राजश्री अगरबत्ती का कारखाना है। कारखाने से भीषण आग की लपटें निकल रही थीं, जिससे पूरे इलाके में धुआं ही धुआं हो गया। आग लगने की सचूना पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाया। जब तक आग बुझाई जाती, तब तक अगरबत्ती का रॉ मटेरियल और तैयार माल जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि 25 लाख से ज्यादा का माल जला है। कारखाने के मालिक का नाम राहुल धुपड़ निवासी शैलपुत्री सफायर है। आग शार्ट सर्किट से लगी। आग बुझने के बाद भी धुआं निकल रहा है, जिसके चलते अभी भी पूरे इलाके में धुआं ही धुआं नजर आ रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved